Advertisement
बिहार बोर्ड परीक्षार्थी अब प्राप्त कर सकेंगे 90 फीसदी व अधिक अंक
इंटर व मैट्रिक परीक्षा के नये पैटर्न पर मास्टर ट्रेनर्स की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू पटना : बिहार बोर्ड से मैट्रिक व इंटर में अब परीक्षार्थी अपनी योग्यता के अनुसार 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित कर सकेंगे. परीक्षा प्रणाली में सुधार व विद्यार्थियों को मेधा के अनुसार अंक देने के उद्देश्य से ही […]
इंटर व मैट्रिक परीक्षा के नये पैटर्न पर मास्टर ट्रेनर्स की दो दिवसीय कार्यशाला शुरू
पटना : बिहार बोर्ड से मैट्रिक व इंटर में अब परीक्षार्थी अपनी योग्यता के अनुसार 90 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित कर सकेंगे. परीक्षा प्रणाली में सुधार व विद्यार्थियों को मेधा के अनुसार अंक देने के उद्देश्य से ही बोर्ड ने प्रश्नपत्र के पैटर्न में बदलाव किया है. इसे लेकर बोर्ड व माध्यमिक शिक्षक संघ के संयुक्त तत्वावधान में छज्जुबाग स्थित हिंदी भवन में दो दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत मंगलवार को हुई, जिसमें उपस्थित शिक्षकों से बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने उक्त बातें कही.
अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि प्रश्न पत्रों के पैटर्न में परिवर्तन की आवश्यकता लंबे समय से महसूस की जा रही थी. इस पर गहन विश्लेषण करने के पश्चात पैटर्न में परिवर्तन किया गया है, परीक्षक (शिक्षक) भी वर्षों पुरानी मानसिकता को बदलें और मेधा के साथ न्याय करें. परीक्षार्थी ने सही उत्तर लिखा है तो उसके अनुसार अंक भी दें. उन्होंने कहा कि संसाधनों की कमी के कारण बोर्ड गुणवत्ता को प्रभावित नहीं होने देगा.
अत: गुणवत्तापूर्ण परीक्षा व मूल्यांकन के लिए शिक्षक सीधे अथवा संघ के माध्यम से सुझाव दें, बोर्ड उस पर तुरंत संज्ञान लेगा. कार्यशाला में बोर्ड के अधिकारी व पटना समेत मगध व मुंगेर प्रमंडल के जिलों से आये 139 शिक्षक शामिल हो रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement