Advertisement
सिर्फ एक घाट पर हुई सफाई, मेयर के वार्ड का ही घाट पड़ा है गंदा
पटना : कार्तिक पूर्णिमा के बाद से एक बार फिर से गंगा के घाट गंदे हो चुके हैं. घाटों पर गंदगी पसरी है. जबकि कई जगहों पर उपयोग हो चुकी पूजा सामग्री का ढेर पड़ा है. प्रभात खबर लगातार घाटों की सफाई को मुद्दे के रूप में प्रकाशित कर रहा है. इस कारण निगम की […]
पटना : कार्तिक पूर्णिमा के बाद से एक बार फिर से गंगा के घाट गंदे हो चुके हैं. घाटों पर गंदगी पसरी है. जबकि कई जगहों पर उपयोग हो चुकी पूजा सामग्री का ढेर पड़ा है.
प्रभात खबर लगातार घाटों की सफाई को मुद्दे के रूप में प्रकाशित कर रहा है. इस कारण निगम की नींद आधी अधूरी टूटी है. कुछ एक घाटों पर सफाई की जा रही है. जबकि कई घाट कई दिनों से गंदा पड़ा हुआ है.
सबसे बड़ी बात है कि जिन घाटों पर मेयर की नजर रहती है. घाट को मेयर के वार्ड में आते हैं. उनकी स्थिति और खराब है. सोमवार को प्रभात खबर टीम ने एक बार फिर कई घाटों की पड़ताल की, तो घाट अपेक्षा के अनुरूप घाट गंदे ही पाये गये. जबकि छठ पर्व बीते एक सप्ताह से अधिक का समय हो चुका है. वहीं कार्तिक पूर्णिमा भी बीत चुका है. पेश है रिपोर्ट… महात्मा गांधी सेतु के नीचे व पटना सिटी का सबसे व्यस्त घाटों में से एक है गाय घाट. यहां से गांधी सेतु के समानान्तर पीपा पुल भी बनाया जाता है. फिलहाल यहां पर्व के अलावा भी गंगा स्नान करने वालों की संख्या अधिक है.
छठ के बाद जब प्रभात खबर ने अभियान चलाया तो घाटों की सफाई की गयी थी, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के बाद एक बार फिर से गंदे हो चुके थे. सोमवार को पड़ताल के क्रम में पाया गया कि घाटों की सफाई शुरू तो की गयी है. मगर घाट अभी भी गंदे है. दो दिनों से काम होने के बाद भी घाट साफ नहीं किया जा सका है.
भद्र घाट-3:30 बजे
गाय घाट के बाद पटना सिटी में भद्र घाट दूसरा बड़ा घाट है. इस घाट पर पहले से काफी निर्माण किये गये हैं. छठ के बाद इस घाट की भी दुर्दशा बरकरार है. कार्तिक पूर्णिमा के बाद और स्थिति और खराब हो गयी है.
इतनी गंदगी है कि घाटों पर गंगा का पानी बदबू दे रहा है. घाट पर छठ के दौरान प्रचार के लिए मेयर सीता साहू के कई बैरन लगे हुए है. पूछने पर पता चला कि इस घाट पर श्रद्धालु की व्यवस्था के लिए मेयर की ओर से विशेष ध्यान दिया गया था. घाट मेयर के वार्ड में ही आता है. फिर भी कोई देखने वाला नहीं है.
महावीर घाट-3:45 बजे
महावीर घाट छठ पर्व के बाद प्रभात खबर अभियान के बाद साफ कर दिया गया था. कई दिनों के बदहाली के बाद से घाट साफ किया गया था, लेकिन कार्तिक पूर्णिमा के बाद से दोनों दिनों से घाटों पर गंदगी पसरी हुई है.
ये घाट भी मेयर के वार्ड में आता है, लिहाजा इस घाट की सफाई और बेहतर तरीके से होना लाजमी है. मगर आशा के विपरीत इस घाट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. दो दिनों के बाद भी कोई सफाई मजदूर नहीं आया. गंदगी पसरी हुई है. लोग आने से इस घाट पर गंदगी का सामना कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement