21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा में वर्चस्व के लिए फायरिंग, विरोध में जाम

मठ व कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं अपराधी मोकामा : वर्चस्व के लिए अपराधियों ने रविवार की सुबह दर्जनों राउंड फायरिंग की. यह घटना मोकामा थाना के कन्हायपुर गांव में हुई. अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से एक भैंस जख्मी हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच- 31 पर उतर कर हंगामा शुरू […]

मठ व कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं अपराधी
मोकामा : वर्चस्व के लिए अपराधियों ने रविवार की सुबह दर्जनों राउंड फायरिंग की. यह घटना मोकामा थाना के कन्हायपुर गांव में हुई. अपराधियों की ताबड़तोड़ फायरिंग से एक भैंस जख्मी हो गयी. इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच- 31 पर उतर कर हंगामा शुरू कर दिया. इस कारण तकरीबन दो घंटे तक एनएच पर वाहनों की कतार लग गयी. बताया जा रहा है कि कुख्यात श्यामसुंदर यादव ने अपने समर्थकों के साथ विरोधी मुकेश यादव पर हमला कर दिया.
इसको लेकर दोनों ओर से गोलीबारी शुरू हो गई. अचानक गोलीबारी से ग्रामीणों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. ग्रामीणों के मुताबिक तकरीबन आधा घंटा तक रुक- रुक कर गोलीबारी कर अपराधी आराम से चलते बने. अपराधियों के जाने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस की लापरवाही बता हंगामा शुरू कर दिया.
मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझा- बुझा कर मामले को शांत करने में जुटी थी, लेकिन उग्र ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हुए. बाद सीओ जयकृष्ण प्रसाद व जनप्रतिनिधियों की हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ. इस संबंध में प्रभारी थानेदार सुबोध कुमार ने बताया कि गोलीबारी में किसान दीपक यादव की भैंस जख्मी हुई है. दीपक के बयान पर श्यामसुंदर यादव , दीपू यादव व अज्ञात अपराधियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. गौरतलब है कि मठ व कब्रिस्तान की सैकड़ों बीघे जमीन पर अवैध कब्जा को लेकर अपराधी आपस में भिड़ रहे हैं. यह जमीन टाल व दियारा क्षेत्रों में है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें