24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेराकोटा प्रदर्शनी में प्रदर्शित कृतियां लोगों को कर रही आकर्षित

पटना: वेरियेशन कंटेंपररी आर्टिस्ट स्टूडियो पाटलिपुत्र में 27 कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी है़ जिसमें 23 कलाकारों द्वारा बनाये गये कलाकृतियांे को टेराकोटा शिल्प के माध्यम से बनाया गया है. शनिवार को इस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसका संयोजन सन्यासी रेड ने किया. टेराकोटा प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी कृतियां लोगों को आकर्षित कर […]

पटना: वेरियेशन कंटेंपररी आर्टिस्ट स्टूडियो पाटलिपुत्र में 27 कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगायी गयी है़ जिसमें 23 कलाकारों द्वारा बनाये गये कलाकृतियांे को टेराकोटा शिल्प के माध्यम से बनाया गया है. शनिवार को इस प्रदर्शनी का विधिवत उद्घाटन किया गया जिसका संयोजन सन्यासी रेड ने किया. टेराकोटा प्रदर्शनी में प्रदर्शित सभी कृतियां लोगों को आकर्षित कर रही हैं.

यहां आये कई लोगों ने इन कृतियों के साथ सेल्फी व फोटो सेशन भी कराया. प्रदर्शनी में इन्हें देख ऐसा लगा जैसे सभी कृतियां कुछ कह रही हो. कृतियांें में भगवान बुद्ध एक काट पर आराम करते हुए दिख रहे हैं वहीं, गर्भवती महिला, महात्मा गांधी और बचपन में काठ के तिपहिया गाड़ी पर खेलते हुए दिखाया गया है़

सात दिनों की कार्यशाला में बनायी गयी कलाकृति
दो अक्तूबर से नौ अक्तूबर तक चले टेराकोटा शिविर में इन कलाकृतियों को तैयार किया गया. सभी कलाकार वेरिएशन विहार विनाले रंग विकल्प के कमिश्नर सन्यासी रेड के संयोजन में कार्य कर रहे थे. सन्यासी रेड बताते हैं, इन कलाकृतियों को पका कर उसे ठोस आकार दिया जायेगा. इस एग्जिबिशन में हमने कलाकृतियों को सेल करने के लिए भी रखा है. 2018 में हम बिहार विनालय भी करवाने जा रहे हैं. यह अंतर्राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा, जिसमें कलाकार अपनी कलाकृति का प्रदर्शन करेंगे.
प्रदर्शनी में थी इनकी कलाकृति
लाला पंडित, बीरबल पंडित, प्रमोद यादव, दिनेश कुमार, सन्यासी रेड, रामू कुमार, शरद कुमार, मनीष कुमार, मुकेश कर्ण, धर्मजय कुमार, पिंटू प्रसाद, विमलेश कुमार प्रजापति, संतोष पासवान, सुनील कुमार, रश्मी सिंह, शिला कुमारी सिंह, नूतन कुमारी, नंदिनी, अवंतिका कुमारी, रीया साह, निशा मन्नत, शिवशंकर शर्मा, करीना शिवम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें