Advertisement
…कलि तारण गुरु नानक आया
पटना सिटी : …कलि तारण गुरु नानक आया, नाम खुमारी नानका, चढ़ी रहे दिन रात से निहाल हुई संगत.मौका था सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 549 वें प्रकाश उत्सव पर शुक्रवार को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन का. पंज प्यारे और झूलते निशान साहिब के साथ […]
पटना सिटी : …कलि तारण गुरु नानक आया, नाम खुमारी नानका, चढ़ी रहे दिन रात से निहाल हुई संगत.मौका था सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 549 वें प्रकाश उत्सव पर शुक्रवार को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा से निकले नगर कीर्तन का.
पंज प्यारे और झूलते निशान साहिब के साथ निकला नगर कीर्तन तख्त श्री हरमंदिर साहिब पहुंचा.नगर कीर्तन में स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट और शबद कीर्तन करते महिलाओं और पुरुषों के जत्थों से माहौल भक्तिमय बन गया था. वहीं नगर कीर्तन के बीच में फूलों से सजे रथ पर गुरु ग्रंथ साहिब की सवारी चल रही थी,जिसकी सेवा जत्थेदार ज्ञानी इकबाल सिंह दे रहे थे. सवारी के आगे संगत सड़क पर पानी छिड़काव करते,झाड़ू लगाते और पुष्प की बरसा करते हुए चल रहे थे. नगर कीर्तन के श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचने के बाद शाम को विशेष दीवान में कवि व कीर्तन दरबार हुआ.
नगर कीर्तन से पहले सजा दीवान
गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में नगर कीर्तन आरंभ होने से पहले विशेष दीवान सजा. इसके बाद भजन-कीर्तन और कथा प्रवचन चला.
प्रकाशोत्सव का मुख्य समारोह आज
शनिवार को अखंड पाठ की समाप्ति के साथ विशेष दीवान सजेगा. इसमें प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. साथ ही अमृत छक सिख पंथ की दीक्षा दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement