27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्पेंड हो सकता है दोषी डॉक्टर, जांच टीम गठित

पीएमसीएच : मरीज की मौत इमरजेंसी वार्ड में भर्ती था 25 साल का रंजीत तीन दिनों में मिलेगी रिपोर्ट फिर होगी कार्रवाई पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रंजीत कुमार (25) की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जहां लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई करने […]

पीएमसीएच : मरीज की मौत
इमरजेंसी वार्ड में भर्ती था 25 साल का रंजीत
तीन दिनों में मिलेगी रिपोर्ट फिर होगी कार्रवाई
पटना : पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रंजीत कुमार (25) की मौत मामले ने तूल पकड़ लिया है. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी चौबे ने जहां लापरवाही बरतने वाले डॉक्टर पर कार्रवाई करने को कहा है वहीं दूसरी ओर अस्पताल प्रशासन ने भी तीन सदस्यीय जांच टीम गठित कर दी है. दरअसल हेड इंज्यूरी के बाद पटना दीघा के रहने वाला रंजीत कुमार को परिजनों ने पीएमसीएच में गुरुवार को इलाज कराने को लेकर आये, जहां डॉक्टरों ने इमरजेंसी वार्ड के 102 नंबर रूम में भर्ती कर दिया. सर्जरी विभाग के रेजीडेंट डॉ संजय कुमार पासवान की देख रेख में मरीज का इलाज चल रहा था.
परिजनों का आरोप है कि भर्ती के बाद जिम्मेदार डॉक्टर न तो देखने आया और नहीं इलाज किया. नतीजा लड़के की मौत हो गयी, इसके बाद डेड बॉडी गेट किनारे रख कर परिजन रोने लगे, पीएमसीएच निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री अश्विनी चौबे की जैसे ही नजर पड़ी तो परिजनों ने मामले की जानकारी दी, छानबीन के बाद डॉक्टर पर लापरवाही दिखी तो मंत्री ने तुरंत कार्रवाई करने को कहा. वहीं पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ दीपक टंडन ने कहा कि मरीज की मौत मामले में जांच टीम का गठन किया गया है, इसमें सर्जरी विभाग के हेड डॉ प्रशांत कुमार और डॉ दीपक कुमार की देख रेख में कमेटी तीन दिन के अंदर रिपोर्ट सौंपेगी, इसके बाद डॉक्टर पर कार्रवाई की जायेगी.
कुछ नहीं बता पाया डॉक्टर
मरीज की स्थिति को देखते हुए प्राचार्य डाॅ विजय कुमार गुप्ता ने ड्यूटी पर तैनात डाक्टर को बुलाया. वह बिना अप्रैन पहने मंत्री अश्विनी चौबे के समक्ष पेश हुआ. मंत्री ने चिकित्सक को अप्रैन पहनने की नसीहत दी. जब प्राचार्य ने चिकित्सक से मरीज के बारे में जानकारी मांगी तो वह कुछ भी नहीं बता पाये. इस स्थिति को देखते हुए मंत्री ने 24 घंटे में कार्रवाई करने का निर्देश दिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें