Advertisement
आज सजेगा विशेष दीवान, निकलेगा नगर कीर्तन
गुरु नानक देव जयंती समारोह 4 प्रभातफेरी का समापन, मुख्य समारोह कल पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 549 वें प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर गुरुवार को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया. इधर, गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में चल […]
गुरु नानक देव जयंती समारोह 4 प्रभातफेरी का समापन, मुख्य समारोह कल
पटना सिटी : सिख पंथ के संस्थापक गुरु नानक देव जी महाराज के 549 वें प्रकाश उत्सव समारोह को लेकर गुरुवार को तख्त श्री हरिमंदिर साहिब में गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ रखा गया.
इधर, गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में चल रहे गुरु ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ का सिलसिला दूसरे दिन गुरुवार को भी जारी रखा. शुक्रवार को गुरु के बाग स्थित गुरुद्वारा में अखंड पाठ की समाप्ति के बाद विशेष दीवान सजेगा. इसमें भजन- कीर्तन व कथा- प्रवचन के साथ अन्य धार्मिक अनुष्ठान होंगे.
विशेष दीवान की समाप्ति के बाद पंज प्यारे के नेतृत्व में झूलते निशान साहिब के साथ नगर कीर्तन निकाला जायेगा. इसके अगले दिन शनिवार को प्रकाश उत्सव का मुख्य समारोह मनाया जायेगा. वहीं, जयंती समारोह को लेकर निकाली जा रही प्रभातफेरी का समापन गुरुवार को बड़ी प्रभातफेरी के साथ हो गया.
तख्त श्री हरमंदिर साहिब पटना साहिब से पंज प्यारे की अगुआई में निकली प्रभातफेरी मोरचा रोड़ के रास्ते पटना साहिब स्टेशन होते हुए गुरु गोविंद सिंह पथ होते हुए तख्त साहिब लौटी. प्रभातफेरी में सरदार दर्शन सिंह, प्रेम सिंह, इंद्रजीत सिंह बग्गा, रणजीत सिंह,तेजेंद्र सिंह बग्गा, महाकांत राय आदि संगत शामिल हुए, जो भजन- कीर्तन करते हुए चल रहे थे.
जयंती समारोह में शामिल होने के लिए पंजाब व दिल्ली समेत अन्य प्रांतों से भी सिख संगतों का जत्था तख्त साहिब पहुंचने लगा है. तख्त साहिब में चहल-पहल बढ़ गयी है. साथ तख्त साहिब को आकर्षक रोशनी से सजाया गया है. इधर, तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब की ओर से सिख धर्म प्रचार कैंप हरिहर क्षेत्र मेला सोनपुर में लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement