पटना : जदयू के मुख्य प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर पलटवार किया है. तेजस्वी प्रसाद यादव अपने बचपन से ही गुल खिलाना शुरू कर दिया था. जेडीयू के प्रवक्ताओं के ऊपर शराब पीने के आरोप लगाने से पहले अपने इतिहास को वे देख लें. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को देश की जांच एजेंसी पर विश्वास नहीं है.
अगर चाहे तो अमेरिका की जांच एजेंसी एफबीआई (फेडरल ब्यूरो ऑफ इंवेस्टिगेशन) से जांच करा लें, कि कौन शराब पी रहा है और किसके घर में शराब है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आरक्षण विरोधी कहने से पहले जान लें कि उन्होंने महादलितों की सुविधा के लिए महादलित विकास मिशन की स्थापना की. पिछड़े, अल्पसंख्यक, महिलाओं, यहां तक कि छात्राओं तक को भी आरक्षण के साथ अन्य सुविधाएं दी हैं.
राजद सुप्रीमो श्याम रजक के हितैषी बने हैं. लालू प्रसाद श्याम रजक को जाति सूचक शब्द से बुलाते थे. उदय नारायण चौधरी के घर रिक्शा से जाकर लालू प्रसाद ने हमला बोला था. आज राजनीतिक लाभ लेने के लिए ये सभी खेल खेल रहे हैं. संजय सिंह ने कहा कि सांसद आरसीपी सिंह के बारे बोलना सूरज को दीया दिखाना है.