Advertisement
चार जिलों की पुलिस करेगी कार्रवाई
पटना : पटना, सारण, भोजपुर एवं हाजीपुर के दियारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए अब चार जिले की पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी. इसको लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय अायुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में चारों जिला के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई. बैठक में आयुक्त ने कहा कि सबलपुर दियारा […]
पटना : पटना, सारण, भोजपुर एवं हाजीपुर के दियारा क्षेत्र में अवैध बालू खनन को रोकने के लिए अब चार जिले की पुलिस संयुक्त रूप से कार्रवाई करेगी. इसको लेकर मंगलवार को प्रमंडलीय अायुक्त आनंद किशोर की अध्यक्षता में चारों जिला के अधिकारियों की संयुक्त बैठक हुई.
बैठक में आयुक्त ने कहा कि सबलपुर दियारा में पटना, सारण व भोजपुर की सीमा पड़ती है, जहां अवैध खनन करने वाले सीमा विवाद का फायदा उठा कर खनन करते हैं, लेकिन अब ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने में सीमा समस्या नहीं आयेगी.
सीमा विवाद सुलझाने को लेकर आयुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह बात सामने आयी है कि भोजपुर से फतुहा के बीच गंगा नदी में कई स्थानों पर अवैध खनन की शिकायत मिलती है, जिसके निबटारे पर ठोस कदम उठाये गये हैं, लेकिन कई बार जिला की सीमा क्षेत्राधिकार का नाजायज फायदा असामाजिक तत्वों द्वारा उठाने का प्रयास किया जाता है. बैठक में आयुक्त सारण नर्मदेश्वर लाल, पुलिस उप महानिरीक्षक सारण, जिलाधिकारी पटना संजय कुमार अग्रवाल, भोजपुर एवं सारण तथा वरीय पुलिस अधीक्षक पटना सहित पुलिस अधीक्षक भोजपुर एवं सारण मौजूद थे.
प्रमंडलीय आयुक्त ने दिया निर्देश
तीनों जिलों में डंपिंग ग्राउंड प्वाइंट चिह्नित करें तथा इन स्थलों पर लगातार छापेमारी एवं गश्ती करें.डीएम एवं पुलिस अधीक्षक पटना, भोजपुर व सारण इन चिह्नित डंपिंग प्वाइंट के संबंध में संयुक्त ब्योरा शीघ्र उपलब्ध कराएं.
नदी गश्ती को सशक्त करने के उद्देश्य से स्पीड बोट लाइफ जैकेट एवं अन्य आवश्यक संसाधन का आकलन कर एक सप्ताह के भीतर संयुक्त प्रतिवेदन समर्पित जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पटना, भोजपुर एवं सारण को दिया गया.
आकलन के अनुरूप संसाधन उपलब्ध कराने का अनुरोध विभाग से किया जायेगा तथा प्राप्त संसाधन संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध कराया जायेगा.
नदी गश्ती को कारगर रूप से करने के लिए एक डेडिकेटेड पुलिस उपाधीक्षक नदी गश्ती के पदस्थापन का प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जाये.
पुलिस उपाधीक्षक नदी गश्ती का क्षेत्र (जुरिस्डिक्शन) भोजपुर जिला में कोइलवर से पटना, फतुहा तक होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement