Advertisement
संत बाबा के सहयोग से होगा दीवान हॉल का निर्माण
संत बाबा ने प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ की बैठक पटना सिटी : खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें गुरु पर्व के समापन के बाद यूके वाले संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह की सहयोग से तख्त साहिब में दीवान हाॅल का निर्माण किया जायेगा. साथ ही […]
संत बाबा ने प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ की बैठक
पटना सिटी : खालसा पंथ के संस्थापक गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें गुरु पर्व के समापन के बाद यूके वाले संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह की सहयोग से तख्त साहिब में दीवान हाॅल का निर्माण किया जायेगा.
साथ ही निर्मित पार्किंग का विस्तार करने के साथ तख्त साहिब के पीछे हिस्से में 32 दुकानों का निर्माण होगा. मंगलवार को संत बाबा ने प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ हुए बैठक में यह निर्णय लिया है. प्रबंधक कमेटी के महासचिव चरणजीत सिंह ने बताया कि इसके लिए संत बाबा ने कार सेवा आरंभ करने की सहमति दे दी है.
राजगीर स्थित नानक शीतल कुंड के विकास की सेवा संत बाबा भाई मोहिंदर सिंह को सौंपा जायेगा. इसके लिए संत बाबा ने कुंड का निरीक्षण मंगलवार को बैठक के बाद राजगीर जा कर किया है. महासचिव ने बताया कि संत बाबा इस सिलसिले में बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलेंगे. जहां कुंड के विकास विकास योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए सरकारी स्तर पर मिलने वाले सहयोग देने की मांग रखेंगे.
महासचिव ने बताया कि प्रकाश पर्व को भव्य बनाने के लिए प्रबंधक कमेटी ने भी मुख्यमंत्री ने मिलने का समय मांगा है, ताकि कमेटी के प्रधान के साथ पदधारकों की बैठक मुख्यमंत्री के साथ हो सके. प्रकाश पर्व की तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए 12 नवंबर को कमेटी के प्रधान अध्यक्ष हरविंदर सिंह सरना तख्त साहिब आ रहे हैं. उसी समय मुख्यमंत्री से मिलने की योजना है. बताते चलें कि 350 वें शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व का मुख्य समारोह 25 दिसंबर को तख्त साहिब में मनाया जायेगा. इसके लिए प्रबंधक कमेटी की ओर से तैयारियों को मूर्त रूप देने के लिए संतों व संगतों से सहयोग ले रही है.
गुरुपर्व में ट्रेनों का हो ठहराव, लिखा पत्र : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वां शताब्दी गुरुपर्व के समापन व 351 वां गुरु पर्व के आयोजन को ले प्रबंधक कमेटी ने तैयारियों को मूर्त रूप देने का काम आरंभ कर दिया है. पटना साहिब रेेलवे स्टेशन पर अप व डाउन में सिख संगतों की सुविधा के लिए सभी ट्रेनों के ठहराव हो, इसके लिए कमेटी की ओर से रेल मंत्रालय, पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक समेत अन्य संबंधित विभाग को पत्र भेजा गया है.
इसमें कहा गया है कि प्रकाश पर्व का मुख्य समारोह 25 दिसंबर को गुरुघर में आयोजित होगा, ऐसे में देश के विभिन्न प्रांतों से आने वाली सिख संगतों की सुविधा के लिए 20 दिसंबर से 31 दिसंबर तक अप व डाउन में आने वाली एक्सप्रेस व मेल समेत सभी ट्रेनों का ठहराव दिया जाये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement