36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात आईएएस को मिली नयी जिम्मेदारी

पटना : राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें प्रमुख रूप से 1985 बैच के आईएएस अधिकारी ए. संतोष मैथ्यू हैं. इन्हें एक दिन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में विभागीय जांच आयुक्त के पद पर तैनात […]

पटना : राज्य सरकार ने सात आईएएस अधिकारियों को नयी जिम्मेदारी सौंपी है. सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है. इसमें प्रमुख रूप से 1985 बैच के आईएएस अधिकारी ए. संतोष मैथ्यू हैं. इन्हें एक दिन के लिए सामान्य प्रशासन विभाग में विभागीय जांच आयुक्त के पद पर तैनात करते हुए इस पद को उत्क्रमित कर दिया गया है.

इनकी सीनियरिटी के अनुसार इस पद को शीर्ष वेतनमान या मुख्य सचिव रैंक में अपग्रेड कर दिया गया है. आईएएस संतोष मैथ्यू 1 नवंबर 2017 से ऐच्छिक सेवानिवृत्ति लेने जा रहे हैं. इसके बाद वह रिटायर्ड हो जायेंगे. हाल ही में वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे हैं और सामान्य प्रशासन विभाग में पदस्थापन की प्रतिक्षा में थे. संतोष मैथ्यू के रिटायर्ड होने के बाद विभागीय जांच आयुक्त के पद पर 1985 बैच के आईएएस अधिकारी त्रिपुरारि शरण को तैनात किया गया है. अभी वह राजस्व पर्षद में अध्यक्ष सह सदस्य के पद पर मौजूद हैं.

इसके अलावा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने के बाद पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रही 2008 बैच की आईएएस को आशिमा जैन को श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव के पद पर तैनात किया गया है.

हाल में गैर-राज्य असैनिक सेवा (नन-एससीएस कैडर) से आईएएस में प्रोन्नत पाने वाले तीन अधिकारियों को भी नयी जिम्मेदारी मिली है. इसमें नवीन कुमार को पीएचईडी में संयुक्त सचिव, उदयन मिश्रा को वित्त विभाग में संयुक्त सचिव और रवि शंकर चौधरी को भवन निर्माण विभाग में संयुक्त सचिव बनाया गया है. वहीं, प्रतिनियुक्ति पर आये आरपीएस कैडर के अधिकारी सुशांत झा को विज्ञान ए‌वं प्रावैधिकी विभाग में विशेष सचिव बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें