36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर यूनिटी : दौड़ कर भाजपा ने दिया ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का संदेश

सरदार पटेल की जयंती पर हुआ कार्यक्रम पटना : सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा की ओर से मंगलवार को देश की एकता व अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. राष्ट्र के नाम एक दौड़’ गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास से शुरू होकर मौर्या कॉम्प्लेक्स में स्वामी विवेकानंद की […]

सरदार पटेल की जयंती पर हुआ कार्यक्रम
पटना : सरदार पटेल की जयंती पर भाजपा की ओर से मंगलवार को देश की एकता व अखंडता के लिए रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया. राष्ट्र के नाम एक दौड़’ गांधी मैदान के गांधी मूर्ति के पास से शुरू होकर मौर्या कॉम्प्लेक्स में स्वामी विवेकानंद की मूर्ति के पास आकर समाप्त हुआ. दौड़ का नेतृत्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय व पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने किया.
इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल को सरदार की उपाधि महात्मा गांधी ने दी थी. सरदार पटेल ने किसानों को नेतृत्व प्रदान किया. गृहमंत्री रहते हुए 565 से ज्यादा रियासतों को भारत में विलय करवाया.
विदेशी आक्रमणकारियों के काल में सोमनाथ मंदिर जो नष्ट हो चुका था, उसे अपनी दृढ़इच्छा शक्ति से सरदार पटेल ने पुनर्निर्माण करने का काम करवाया. आज जो भारतीय प्रशासनिक सेवा है सरदार पटेल की ही देन है. प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने कहा कि जिस प्रकार सरदार पटेल ने 500 से ज्यादा रियासतों को एकजुट कर भारत को एकसूत्र में बांधा था, आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उसी तरह भारत को एकसूत्र में बांध कर दुनिया का अव्वल राष्ट्र बनाने की कोशिश में लगे हैं.
नरेन्द्र मोदी ‘एक देश एक कर ’ व्यवस्था के अंतर्गत जीएसटी और काला धन एवं भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए नोटबंदी जैसा साहसिक कदम उठाया है, वह काबिले तारीफ है. भाजपा का एक–एक कार्यकर्ता सरदार पटेल के सपनों का भारत बनाने के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार है. राय ने इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को एकता की शपथ भी दिलायी.
पटेल में निर्णय लेने की क्षमता और इच्छाशक्ति अद्भुत थी
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि सरदार पटेल का व्यक्तित्व बहुत बड़ा था. जिस सरकार में वे उपप्रधानमंत्री और गृह मंत्री थे आज उस पार्टी ने अपने परिवारवाद की राजनीति के कारण लौह पुरुष के सपनों को तिलांजलि देने का काम किया है.
लौह पुरुष सरदार पटेल में निर्णय लेने की क्षमता और इच्छाशक्ति अद्भुत थी. पार्टी उनके जीवन को लोगों के बीच ले जाने का काम करेगी. सभा को विधायक अरुण कुमार सिन्हा , डाॅ संजीव चौरसिया, विधान पार्षद सह प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने भी संबोधित किया. दौड़ में प्रदेश उपाध्यक्ष देवेश कुमार, प्रदेश मंत्री अमृता भूषण राठौर, रूप नारायण मेहता, प्रवीण दास तांती, प्रदेश प्रवक्ता सुरेश रूंगटा, प्रदेश मीडिया प्रभारी पंकज सिंह, राकेश कुमार सिंह, अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष सुबोध कुमार पासवान एवं उपाध्यक्ष रंजन कुमार गौतम, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष तुफैल कादरी आदि शामिल हुए.
रालोसपा ने मनायी जयंती
पटना. रालोसपा के प्रदेश कार्यालय में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई गयी. पार्टी के प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता डॉ कीर्तन प्रसाद सिंह ने कहा कि भारत की भौगोलिक और आंतरिक एकता को जिस संकल्प शक्ति से सरदार पटेल ने कायम किया आज उसी संकल्प शक्ति की आवश्यकता राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक और सामाजिक क्षेत्र में स्थापित करने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें