पटना. उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा आठ नवंबर को नोटबंदी की पहली वर्षगांठ पर काला धन विरोधी दिवस मनायेगी. आर्थिक सुधार की इस साहसिक पहल को जनता का भी समर्थन मिला, लेकिन लालू प्रसाद इसका विरोध कर भ्रष्टाचारियों का साथ देते रहे. वे नोटबंदी पर ऐसे बताते हैं, जैसे अपने 15 साल के कुशासन को याद कर रहे हों.
मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि पटना में पहली बार गंगा के 101 घाटों पर 15 लाख से अधिक छठव्रतियों ने अभूतपूर्व सुरक्षा–व्यवस्था के बीच भगवान भास्कर को अर्घ दिया.
औरंगाबाद के देव सूर्य मंदिर सरोवर और गया में छठ करने वाले 8 लाख लोगों में विदेशी मेहमान भी शामिल हुए. अधिकारियों ने इस स्टेट इवेंट को अपने कठोर परिश्रम से सफल बना कर बिहार का मान बढ़ाया. उन्होंने छठ की व्यवस्था में सहयोग करने वाले लाखों श्रद्धालुओं का आभार जताया.