सरदार ने कहा कि छात्र संघ चुनाव नहीं होने के कारण छात्रों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है, छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन हो रहा है, विश्वविद्यालय में शिक्षक संघ का ,कर्मचारी संघ का चुनाव होता है तो छात्र संघ क्यों नहीं,छात्र लोजपा छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार की लड़ाई लड़ेगी, सोमवार को छात्र संघ चुनाव की तिथि के घोषणा की मांग लेकर छात्र लोजपा पटना विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौपेंगी. छात्रों की चेतावनी से स्पष्ट हो चुका है यदि जल्द ही छात्रसंघ चुनाव पर कोई निर्णय नहीं होता है तो परिसर में आंदोलन होना तय हैं.
Advertisement
छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर छात्र लोजपा आंदोलन की तैयारी में
पटना: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं होने को लेकर छात्रों लोजपा के कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि नहीं घोषित होने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है. छात्र लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्र संघ […]
पटना: पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव नहीं होने को लेकर छात्रों लोजपा के कार्यकर्ताओं में रोष बढ़ता जा रहा है. पटना विश्वविद्यालय में छात्र संघ चुनाव की तिथि नहीं घोषित होने पर आंदोलन की चेतावनी दे दी है.
छात्र लोजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष संजीव सरदार ने पटना विश्वविद्यालय के कुलपति से छात्र संघ तिथि घोषित करने की मांग की है. छात्र नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि एक सप्ताह के अंदर चुनाव तिथि नहीं जारी होती है तो छात्र लोजपा के कार्यकर्ता भूख हड़ताल पर जाने के लिए बाध्य होंगे.
छात्र संघ चुनाव को लेकर बैठक
शनिवार को छात्र संघ चुनाव को लेकर जनहित सेव द डेमोक्रेसी के पीयू यूनिट की एक बैठक नूतन विधि छात्रावास में आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता डॉ सुमंत राव एवं संचालन पीयू सचिव अरविंद कुमार ने किया. छात्र नेताओं ने मांग की है कि 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन शताब्दी वर्ष छात्र संघ चुनाव की घोषणा यूनिवर्सिटी करे. नहीं तो पूरे यूनिवर्सिटी के छात्र विरोध रैली साइंस कॉलेज के मैदान में करेंगे. बैठक में भूगोल के नेट-जेआरएफ विवेक कुमार, मैथिली के नेट-जेआरएफ श्यामरूप जायसवाल, प्राचीन इतिहास के नेट पास मंजीत सिंघानिया ,लॉ कॉलेज के मिरनाल , राजनीति विज्ञान विभाग के छात्र प्रकाश यादव समेत कई छात्र ने भाग लिय.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement