Advertisement
पूर्व गन्ना अधिकारी और व्यापारी के घर लाखों की चोरी
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में दो घरों में चोरों ने घर में धावा बोल लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला . रामकृष्णा नगर में पूर्व गन्ना अधिकारी संजय कुमार के घर से 10 लाख के गहने , 50 हजार नकद व जानीपुर में जमीन कारोबारी मो नौशाद के घर से दो लाख का […]
फुलवारीशरीफ : फुलवारीशरीफ में दो घरों में चोरों ने घर में धावा बोल लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला . रामकृष्णा नगर में पूर्व गन्ना अधिकारी संजय कुमार के घर से 10 लाख के गहने , 50 हजार नकद व जानीपुर में जमीन कारोबारी मो नौशाद के घर से दो लाख का सोना और चालीस हजार नकद पर चोरों ने हाथ साफ कर दिया.रामकृष्णा नगर के खेमनीचक के एडीएम रोड में स्थित घर को बंद कर संजय कुमार का पूरा परिवार छठ में नालंदा के गिरियक थाना के आदमपुर गांव गया था. इधर, चोरों ने इसका फायदा उठाते हुए उनके घर से 10 लाख के जेवर व 50 हजार नकद ले भागे. इसकी जानकारी पूर्व गन्ना अधिकारी को उस समय मिली जब परिवार पटना लौटा. संजय कुमार बेतिया में गन्ना अधिकारी के पद से 2013 में वीआरएस ले चुके हैं.
वहीं, संजय की पत्नी डॉ सुलक्ष्मी पटना के सीडीए भवन में हिंदी अनुवादक हैं. रामकृष्णा नगर थानेदार रंजन ने बताया की चोरों का पता लगाया जा रहा है. उधर, दूसरी और जानीपुर थाना के गोनपुरा में जमीन कारोबारी मो नौशाद के घर में चोरों ने धावा बोल कर पांच भर सोना और 40 हजार नकद ले भागे. नौशाद परिवार के साथ इसी मकान के दूसरे कमरे में सोये थे. दूसरे कमरे में सो रहे परिवार को को इसकी भनक तक नहीं लगी. जानीपुर थानेदार मोहन ने बताया की पुलिस जांच कर रही है.
पटना सिटी. अगमकुआं थाना क्षेत्र की न्यू बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी स्थित राजकुमार दुबे के बंद मकान से ताला तोड़ चोरों ने लगभग एक लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि चोरों ने टीवी, पांच हजार रुपये व चांदी के गहने समेत अन्य घरेलू सामान चुरा लिये हैं. मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन आरंभ की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement