Advertisement
पटना : नवंबर के अंत से प्राइवेट कंपनी वसूलेगी आपसे होल्डिंग टैक्स
पटना : नगर निगम अब शहर के हाउस होल्डिंग टैक्स की वसूली प्राइवेट कंपनी के माध्यम से करेगी. छठ बाद अक्तूबर के अंत में नगर निगम स्पैरो टेक कंपनी के साथ एग्रीमेंट करेगा. इसके बाद एक माह के भीतर कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया जायेगा. यानी नवंबर के अंत तक कंपनी लोगों से टैक्स वसूली […]
पटना : नगर निगम अब शहर के हाउस होल्डिंग टैक्स की वसूली प्राइवेट कंपनी के माध्यम से करेगी. छठ बाद अक्तूबर के अंत में नगर निगम स्पैरो टेक कंपनी के साथ एग्रीमेंट करेगा. इसके बाद एक माह के भीतर कंपनी को वर्क ऑर्डर दिया जायेगा.
यानी नवंबर के अंत तक कंपनी लोगों से टैक्स वसूली का काम शुरू कर देगी. इसके अलावा शहर में पहले से चल रहे आठ नागरिक सुविधा केंद्रों को भी कंपनी के हवाले कर दिया जायेगा. नगर अायुक्त ने बताया कि दिसंबर से लेकर मार्च तक चार माह के लिए कंपनी को 25 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य दिया जायेगा. गौरतलब है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने सौ करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा था.
नगर निगम बीते कई वर्षों से होल्डिंग टैक्स वसूली में पीछे रहा है. लक्ष्य के अनुरूप 60 फीसदी भी राशि वसूली नहीं हो पाती है. बीते वित्तीय वर्ष में निगम ने 80 करोड़ रुपये वसूली का लक्ष्य रखा था. इस दौरान मात्र 44 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी.
नगर आयुक्त बताते हैं कि जब तक निगम राशि की कमी को दूर नहीं कर पायेगा, तब तक निगम स्तर पर जन उपयोगी योजनाओं पर काम नहीं कर पायेगा. नगर विकास व विभाग स्तर पर राशि आने में अधिकांश बार राशि पहले से निर्धारित कर दी जाती है. इसलिए योजना मद में ही पैसा खर्च हो सकता है. नगर निगम क्षेत्र में चार लाख से अधिक हाउस होल्डिंग हैं, लेकिन निगम में पात्र एक लाख 90 हजार हाउस होल्डिंग ने प्रॉपर्टी टैक्स रिटर्न (पीटीआर) फाइल किया है.
सौ करोड़ का लक्ष्य
इस बार नगर निगम ने सौ करोड़ रुपये की वसूली का लक्ष्य रखा है, लेकिन सात माह बीतने के बाद भी मात्र 25 करोड़ रुपये की वसूली हो पायी है. एक सौ से अधिक बड़े बकायेदारों की लिस्ट सार्वजनिक करने के बाद भी कई लोग अभी तक टैक्स जमा करने को लेकर गंभीर नहीं हैं. निगम अब ऐसे बकायेदारों की बिजली पानी बंद करने व संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई करने की शुरुआत करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement