Advertisement
किसानों को मिलेंगे दो करोड़ 73 लाख रुपये
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से बाइपास में टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 71 कृषकों को दो करोड़ 73 लाख चार हजार 800 की राशि का भुगतान भूमि अधिगृहीत करने […]
पटना सिटी : श्री गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 350 वें शताब्दी गुुरुपर्व के समापन व 351 वें गुरुपर्व के आयोजन को लेकर प्रशासन की ओर से बाइपास में टेंट सिटी का निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए 71 कृषकों को दो करोड़ 73 लाख चार हजार 800 की राशि का भुगतान भूमि अधिगृहीत करने पर फसल मुआवाजे के तौर पर किया जायेगा. इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है.
एसडीओ योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रस्ताव जिला को भेजा गया है, जहां से कैबिनेट में मंजूरी के लिए गया है. वहां से मंजूरी मिलने के बाद राशि का भुगतान शिविर लगा कर कृषकों के बीच किया जायेगा.
दरअसल फसल मुआवजे के तौर पर किसानों को मिलने वाली राशि में आलू की फसल के लिए 3750 रुपये प्रति कट्टा व प्याज की फसल के लिए 4000 रुपये प्रति कट्टा की दर से मुआवजा राशि का भुगतान किसानों के बीच होगा.
बाइपास में 50 एकड़ में बनेगी टेंट सिटी : बाइपास में प्रस्तावित टेंट सिटी के लिए 50 एकड़ जमीन चयनित की गयी है, जबकि 20 एकड़ जमीन में वाहन पार्किंग की व्यवस्था होगी. टेंट के निर्माण का दायित्व पर्यटन विभाग को सौंपा गया है. हालांकि, एसडीओ के अनुसार निर्धारित से भी अधिक जमीन अधिगृहीत करने का काम किया गया है.
ऐसे में राशि बढ़ भी सकती है. बताते चलें कि विकास आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में यह दायित्व पर्यटन विभाग को सौंपा गया है, जिसमें जिला प्रशासन जमीन चिह्नित कर उपलब्ध करायेगी. इसके बाद फसल क्षतिपूर्ति हेतु पर्यटन विभाग ही जिलाधिकारी की अधियाचना पर राशि उपलब्ध करायेगी. बाइपास व कंगन घाट पर प्रस्तावित टेंट सिटी में बुकिंग का दायित्व भी पर्यटन विभाग को सौंपा गया है.
बताते चलें कि शताब्दी गुरुपर्व की तरह बाइपास थाना के समीप 50 एकड़ में टेंट सिटी व 20 एकड़ में वाहन पार्किंग के साथ कंगन घाट पर वैशाली जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध करायी गयी 30 एकड़ भूमि में टेंट सिटी का निर्माण होना है. शताब्दी गुरुपर्व के समापन पर भी देश-विदेश से लाखों की संख्या में संगत के आने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement