पटना. पटना जिला के वैसे वोटर जिन्हें वोटर स्लिप नहीं मिला है, उन्हें गुरुवार को बूथ पर वोटर स्लिप मिलेगा. सभी बूथ पर बीएलओ बचे हुए वोटर स्लिप के साथ मौजूद रहेंगे. इसके अतिरिक्त पार्टी एजेंट भी वोटर स्लिप बांट सकते हैं. इसके लिए उन्हें बिना किसी प्रत्याशी के नाम व चुनाव चिह्न् की परची बांटनी है. उन्हें बूथ से 200 मीटर की दूरी पर ही शिविर लगाना होगा. शिविर में अधिकतम दो कुरसी व एक टेबुल लगाये जा सकते हैं. परची में केवल वोटर नाम, क्रमांक नंबर व बूथ संख्या अंकित रहेगा.
प्रशासन ने सभी बूथों पर वोटरों के लिए आधारभूत सुविधा की व्यवस्था की है. इसके तहत पेयजल, शौचालय, शेड, विकलांग के लिए रैंप व बुजुर्गो के लिए कुरसी की व्यवस्था है. सभी बूथ पर प्रकाश की व्यवस्था रहेगी.