Advertisement
पटना : पहले पैदल श्रद्धालु निकलेंगे दीघा के 83 नंबर गेट से
पटना : गेट नंबर 93 सेे 83 तक एक ही घाट है. सभी गेट के रास्ते एक दूसरे से जुड़े हैं, लेकिन गेट नंबर 83 से घाट तक जाने का एक ही रास्ता है. गत वर्ष भी गेट नंबर 83 से घाट जाने का एक ही रास्ता था जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी […]
पटना : गेट नंबर 93 सेे 83 तक एक ही घाट है. सभी गेट के रास्ते एक दूसरे से जुड़े हैं, लेकिन गेट नंबर 83 से घाट तक जाने का एक ही रास्ता है. गत वर्ष भी गेट नंबर 83 से घाट जाने का एक ही रास्ता था जिससे भीड़ को नियंत्रित करने में परेशानी हुई थी. इस बार ऐसी कोई परेशानी न हो इसलिए उस गेट से घाट तक जाने वालों के लिए यातायात नियमों में बदलाव किया गया है.
बदलाव के अनुसार अब गेट 83 के रास्ते घाट तक गाड़ी से जाने वाले श्रद्धालु पैदल व्रतियों व उनके परिवार के निकलने के बाद घाट पर जा सकेंगे. नियम के मुताबिक जब भीड़ कम होगी, तो धीरे-धीरे गाड़ियाें को निकाला जायेगा.
घाट पर यातायात के जवानों को पार्किंग में तैनात किया गया है, जो गाड़ियों को पार्किंग स्थल पर कतार में लगवायेंगे. अगर कोई वाहन चालक या मालिक पार्किंग के अलावा कहीं और गाड़ी को पार्क करके घाट तक जायेंगे, तो उनकी गाड़ी को हटाने की व्यवस्था की गयी है.
दीघा से गांधी मैदान तक इन बिंदुओं पर रहेगी नजर :
-गेट नंबर 93 में गाड़ियों की पार्किंग के लिए जगह बनायी गयी है.
-गेट नंबर 83 में गाड़ी व पैदल को जाने के लिए एक ही रास्ता है, पुलिस बल को निर्देश दिया गया है कि पहले पैदल वाले को निकलने देना है. बाद में गाड़ियां निकलेंगी.
-संत माइक के पास छाेटी पुलिया है, जहां पिछले साल ट्रक खड़ा किया गया था. ऐसेे सभी ट्रक व गाड़ियों को बुधवार से उन रास्तों में नहीं लगने दिया जायेगा.
-दीघा से कुर्जी तक के रास्ते में घाट किनारे गाड़ियां नहीं लगेंगी. निगरानी के लिए डंडा व गश्ती टीम रहेगी.
घाटों पर…
– ड्रैगन लाइट रहेगी, इमरजेंसी में करेगी काम
पटना : बांस घाट, कलेक्ट्रेट घाट, महेंद्रु घाट के संपूर्ण क्षेत्र में पैदल व गाड़ी जाने को लेकर बनाया गये पीपापुल व एप्रोच रोड पूरी तरह से ठीक कर लिया गया है. एप्रोच रोड में हाइ पावर रोलर लगा कर सड़क की लेवलिंग हो रही है.
घाटों पर ड्रैगन लाइट की व्यवस्था की गयी है, जो इमरजेंसी में काम करेगा. ये बातें मंगलवार को कलेक्ट्रेट घाट सहित अन्य घाटों का निरीक्षण करते हुए आनंद किशोर ने कहीं. कलेक्ट्रेट पर पार्किंग की गयी है, जिसमें 2500 वाहन लगेंगे. बैरिकेडिंग का काम हो गया है. एलसीटी घाट, गेट नंबर 93 व 83 पर गाड़ियों की पार्किंग होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement