पटना सिटी: मालसलामी थाना क्षेत्र में छोटी मंदिर के पास स्थित थर्मोकोल कारखाने में बुधवार की शाम आग लग गयी. इसमें लाखों रुपये की संपत्ति जल कर नष्ट हो गये. अशोक राजपथ से सटे कारखाने में हुई अगलगी की घटना से काफी देर तक अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. आग इतनी भयावह थी कि उसे नियंत्रित करने के लिए मौके पर फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां पहुंचीं. तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पीछे हिस्से से शुरू हुई आग
बुधवार की शाम करीब पांच बजे कारखाने में कार्यरत अधिकतर कर्मचारी बाहर निकल चुके थे. दो कर्मचारी अंदर थे. उसी वक्त कारखाने के पीछे से आग की तेज लपट उठने लगी. देखते- ही -देखते पूरा कारखाना आग की चपेट में आ गया.
कारखाने में काफी संख्या में तैयार थर्मोकोल व कच्ची निर्माण सामग्री थी. आग की तेज लपट में मशीन भी आ गयी, जो जल कर क्षतिग्रस्त हो गयी. कर्मचारियों ने बाहर निकल कर शोर मचाया, तब काफी संख्या में आसपास के लोग एकत्र हो गये और आग बुझाने का काम शुरू किया. इसी बीच कुछ लोगों ने घटना की सूचना मालसलामी पुलिस व सिटी फायर स्टेशन को दी. इसके बाद मौके पर पहुंची फायर यूनिट ने आग पर काबू पाया.
भगदड़ व अफरा-तफरी
घटनास्थल से के पास बैंक व घनी आबादी होने की वजह से दूसरे मकानों में भी आग का धुआं फैलने लगा. घुटन महसूस होने पर लोग सड़क पर उतर आये. स्थिति की गंभीरता को देख कर मौके पर आलमगंज, चौक, मालसलामी, दीदारगंज व अन्य थानों की पुलिस मोबाइल ने पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित किया. कारखाना फतुहा निवासी विकास कुमार का बताया जाता है. थानाध्यक्ष भगवान गुप्ता ने बताया कि आशंका जतायी जा रही है कि शॉर्ट-सर्किट की वजह से यह हादसा हुआ है.