पटना: पटना सिटी के गुलजारबाग, दादर मंडी की युवती के साथ स्थानीय युवक का प्रेम प्रसंग चला. इस दौरान शारीरिक संबंध भी बनाया. युवती के काफी दबाव के बाद युवक ने अगमकुआं मंदिर में दो साल पहले शादी भी कर ली. इसके बाद जब भी युवती उसे अपने घर ले जाने का दबाव बनाती , तो वह हमेशा टाल-मटोल करता.
दो साल से देखते-देखते युवती ने अंत में महिला थाने की शरण ली और प्यार से लेकर शादी तक की लिखित जानकारी देते हुए आपस में समझौता करा कर घर बसाने की गुहार लगायी. युवती के आवेदन पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक को महिला थाने आकर अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस भी जारी किया है.
महिला थानाध्यक्ष मृदुला कुमारी ने बताया कि जानकारी मिली है, दोनों के बीच समझौता कराने का प्रयास जारी है.