पटना सिटी: कोचिंग जाने के क्रम में छात्र को बोलेरो सवार युवकों ने अपहृत कर जबरन शादी के लिए एक कमरे मे बंद रखा था. परिजनों ने जब आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी, तो पकड़े जाने के भय से लड़की को थाना के पास छोड़ फरार हो गये. पुलिस इस मामले में फरार आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
थानाध्यक्ष प्रेमसागर ने बताया कि खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा निवासी विनोद कुमार ने गत बुधवार को मामला दर्ज कराया था कि बेटा विशाल व भतीजी नवाब बहादुर रोड स्थित कंप्यूटर संस्थान में प्रशिक्षण के लिए गये थे. इसी क्रम में पीरबहोर निवासी विनय कुमार ने भतीजी को बुलाया और अपहृत कर फरार हो गया. इस कार्य में दीपू व राहुल ने सहयोग किया है.
मामले की प्राथमिकी दर्ज होने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ छापेमारी शुरू की , तब उन लोगों ने लड़की को छोड़ दिया. खाजेकलां पुलिस ने लड़की का बयान कोर्ट में दर्ज कराया. कोर्ट में दिये बयान में लड़की ने बताया है कि 22 मई की सुबह करीब साढ़े ग्यारह बजे वह घर से कोंचिग के निकली थी. साथ में भाई विशाल भी था. विशाल रोड पार कर रहा था, जबकि वह रोड के दूसरी ओर थी, उसी वक्त एक बोलेरो आकर रुकी. उसमें पीछे बैठे दो युवकों ने उसे खींच कर चढ़ा लिया. फिर लाइन उस पार एक कमरे में बंद रखा.
23 मार्च को युवक उसे लेकर बक्सर लेकर पहुंचे. इसके बाद विनय कुमार व उसके भाइयों दीपक, राहुल व मंटू जबरन शादी के लिए दबाव बनाने लगे. आरोपित लड़की को अपने पक्ष में बयान देने के लिए दबाव बना रहे थे. पुलिस जब लड़की को कोर्ट लेकर आ रही थी, तो कुछ लड़के थाना व कोर्ट के पास मंडरा रहे थे.परिजनों ने बताया कि आरोपित विनय कुमार पीएमसीएच में क्लर्क है, जबकि लड़की की शादी अगले माह होनेवाली थी.