फुलवारीशरीफ: पूर्णिया में पुलिस दमन के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने रानीपुर पुल से लेकर शहीद भगत सिंह चौक तक आक्रोश मार्च निकाला. कार्यकर्ताओं ने कहा कि पूर्णिया में पुलिस गरीब, महादलित व पार्टी कार्यकर्ताओं को झूठे मुकदमे में फंसा रही है, इसे अविलंब रोका जाये.
मौके पर माले नेता गुरुदेव दास, शरीफा मांझी, साधु शरण, नवीन पासवान, संजय ठाकुर आदि मौजूद थे.
मसौढ़ी प्रतिनिधि के अनुसार पूर्णिया में भाकपा (माले) नेताओं पर किये गये फर्जी मुकदमे और गरीबों पर बढ़ रहे पुलिस दमन के खिलाफ बुधवार को अनुमंडल के मसौढ़ी, धनरूआ और पुनपुन प्रखंड में माले ने प्रतिरोध मार्च निकाला और नुक्कड़ सभा की. मार्च का नेतृत्व कमलेश कुमार , धनरूआ में नवल भारती व पुनपुन में जयप्रकाश पासवान ने किया.