पटना : कस्टम विभाग ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से शुक्रवार की देर शाम को भागलपुर-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन से अमृतसर निवासी भूपेंद्र सिंह को एक करोड़ सात लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया. तस्करी का यह सोना लेकर वह भागलपुर से आ रहा था और पटना में एक दिन रुक कर इसे यहां के कई व्यापारियों को सप्लाइ करने की योजना थी. परंतु इन्हें कस्टम के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर लिया. जांच के दौरान भूपेंद्र सिंह के पास से कई टुकड़ों में मौजूद दो किलो 388 ग्राम के सोने के बिस्कुट और 900 ग्राम से ज्यादा के सोने के गहने बरामद हुए हैं.
Advertisement
एक करोड़ सात लाख की तस्करी के सोने के साथ एक पकड़ा गया
पटना : कस्टम विभाग ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार से शुक्रवार की देर शाम को भागलपुर-लोकमान्य टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन से अमृतसर निवासी भूपेंद्र सिंह को एक करोड़ सात लाख रुपये के सोने के साथ गिरफ्तार किया. तस्करी का यह सोना लेकर वह भागलपुर से आ रहा था और पटना में एक दिन रुक […]
इस सोने की बाजार में कीमत एक करोड़ से ज्यादा बतायी जा रही है. इसके अलावा उसके पास से सात लाख रुपये से ज्यादा के कैश भी बरामद हुए हैं. बरामद किये गये सभी सोने और गहने दुबई के बने हुए
हैं और इससे संबंधित कोई कागजात भी संबंधित व्यक्ति के पास नहीं मिला है. इससे यह पूरी तरह से स्पष्ट होता है कि यह सोना तस्करी का है. फिलहाल इससे जुड़े सभी मामलों की जांच चल रही है. बताया जा रहा है कि कस्टम विभाग के अधिकारी भागलपुर से ही इसका पीछे करते हुए यहां
तक आये थे.
कस्टम विभाग ने पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या-4 पर भागलपुर-लोकमान्य ट्रेन से पकड़ा
अमृतसर निवासी भूपेंद्र सिंह को दुबई के सोने व सात लाख कैश के साथ किया गया गिरफ्तार
भागलपुर के बाद पटना में सप्लाई की तैयारी
अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि भूपेंद्र सिंह सोना लेकर अमृतसर से सीधे भागलपुर पहुंचा था. यहां कई लोगों को सोना बेचने के बाद बचा हुआ सोना पटना में कुछ व्यापारियों को बेचते हुए वापस अमृतसर लौटने वाला था. 21 अक्तूबर की शाम को राजधानी एक्सप्रेस से उसके नयी दिल्ली लौटने का टिकट भी ले रखा है. नयी दिल्ली से वह अमृतसर चला जाता. उसने भागलपुर में जिन लोगों को सोना बेचा है, उनके दिये लाखों के चेक भी उसके पास से बरामद हुए हैं. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि भागलपुर में किन-किन लोगों को कितना सोना उसने बेचा है और न ही स्पष्ट रूप से यह पता चल पाया है कि पटना में वह किसे यह सोना बेचने जा रहा था. इस मामले की फिलहाल पूछताछ चल रही है. भूपेंद्र के पास से जिन लोगों के दिये हुए चेक बरामद हुए हैं, उनसे भी पूछताछ की जा सकती है. इन लोगों का डिटेल पता किया जा रहा है.
हो रही पूछताछ
भूपेंद्र सिंह के पास से एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें कई लोगों के नाम, पते और मोबाइल नंबर लिखा हुआ है. इनकी जांच भी चल रही है. इन लोगों से इसका क्या कनेक्शन है, यह भी कस्टम विभाग पता लगाने में जुटा हुआ है. अब तक की जांच में यह भी पता चल रहा है कि वह पाकिस्तान के रास्ते अमृतसर होते हुए दुबई का सोना तस्कर करके लाया गया था. इस मामले पर भी पूछताछ चल रही है. ताकि स्मगलिंग के पूरे रूट का पता चल सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement