36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फुटपाथ पर सजीं दुकानें, सड़क बनी पार्किंग, गुजरना मुश्किल, लगता रहा जाम

पटना. धनतेरस के कारण मंगलवार को पूरे पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. सुबह 10 बजे से ही दुकानों पर उमड़ी भीड़ देर शाम तक बनी रही. शाम को भीड़ इतनी अधिक बढ़ गयी कि सड़क पर लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया. शहर में जगह-जगह फुटपाथ पर दुकान सज गये थे और सामने […]

पटना. धनतेरस के कारण मंगलवार को पूरे पटना की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गयी. सुबह 10 बजे से ही दुकानों पर उमड़ी भीड़ देर शाम तक बनी रही. शाम को भीड़ इतनी अधिक बढ़ गयी कि सड़क पर लोगों का आना-जाना भी मुश्किल हो गया.
शहर में जगह-जगह फुटपाथ पर दुकान सज गये थे और सामने सड़क पर लगी खरीदारों की गाड़ियों से अन्य वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही थी, जिससे हर तरफ जाम लग रहा था. डाकबंगला चौराहा और हड़ताली मोड़ पर वाहनों का दबाव इतना अधिक था कि वाहनों को क्रॉसिंग पार करने के लिए दो-तीन बार ट्रैफिक लाइट के ग्रीन होने का इंतजार करना पड़ रहा था. प्रशासन की ओर से ट्रैफिक कंट्रोल की कोशिश नाकाफी साबित हो रही थी.
हर तरफ जाम से हाल बेहाल: बेली रोड में वीमेंस कॉलेज गेट से आयकर गोलंबर तक फुटपाथ पर सजी दुकानें सबसे अधिक दिखीं. शेखपुरा मोड़ से लेकर जगदेव पथ तक भी कमोबेश ऐसी ही स्थिति दिखी.
सड़क पर लगे खरीदारों के वाहनों से चौड़ाई इतनी कम हो गयी थी कि वाहन धीरे धीरे रेंगते हुए निकल रहे थे. बोरिंग रोड बोरिंग रोड चौराहा के आसपास भी पूजा पाठ और सजावट की बड़ी संख्या में दुकान लगी थीं. खरीदारों और अन्य गाड़ियों के कारण बार बार जाम लग रहा था. स्टेशन गोलंबर के आसपास वेंडर्स और खरीदारों का जमावड़ा इतना अधिक था कि वाहनों को गोलंबर पार करने में भी मुश्किल हो रही थी. एग्जीबिशन रोड, अशोक राजपथ, बाकरगंज आदि में भी ऐसी ही स्थिति दिखी.
मुख्य चौराहों पर तैनात रही पुलिस
धनतेरस पर्व पर बाजार में उतरे खरीदारों और व्यवसायियों की सुरक्षा को देखते हुए पटना पुलिस हर जगह मौजूद रही. खास चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रहे. लोगों को किसी प्रकार की असुिवधा न हो इसलिए एहतियातन सुरक्षा इंतजाम किये गये थे.
मुख्य रुप से बोरिंग रोड, एसकेपुरी, पाटलिपुत्रा, इनकम टैक्स, कोतवाली टी, डाकबंगला, कदमकुआं, कंकड़बाग, राजेंद्रनगर, गर्दनीबाग समेत अन्य इलाकों में पुलिस की खासी मुस्तैदी रही. इन इलाकों में शॉपिंग कॉम्पलेक्स, मॉल, व्यवसायिक प्रतिष्ठान पर पुलिस की तैनाती रही. स्थानीय पुलिस के अलावा करीब एक हजार अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की गयी थी. इसके अलावा थाने की एक पुलिस टीम पूरे इलाके में पेट्रोलिंग करती रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें