Advertisement
बिहार : डिजिटल ट्रांजेक्शन अधिक किफायती, विशेषज्ञों ने की खूबियों पर चर्चा
एनपीसीआई के विशेषज्ञों ने की खूबियों पर चर्चा पटना : डिजिटल ट्रांजेक्शन अन्य सभी ट्रांजेक्शन की तुलना में अधिक किफायती है. सोमवार को होटल गार्गी ग्रैंड में आयोजित एक वर्कशॉप में कैशलेस ट्रांजेक्शन के फायदे को गिनाते हुए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के विशेषज्ञ ने कहा कि इसमें न नोट छापने का खर्च लगता […]
एनपीसीआई के विशेषज्ञों ने की खूबियों पर चर्चा
पटना : डिजिटल ट्रांजेक्शन अन्य सभी ट्रांजेक्शन की तुलना में अधिक किफायती है. सोमवार को होटल गार्गी ग्रैंड में आयोजित एक वर्कशॉप में कैशलेस ट्रांजेक्शन के फायदे को गिनाते हुए भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) के विशेषज्ञ ने कहा कि इसमें न नोट छापने का खर्च लगता है और न ही उसे निकालने एटीएम तक जाने की जरूरत पड़ती है.
आज कैशलेस ट्रांजेक्शन के लिए अनेक विकल्प मौजूद है, जिनमें से हरेक की अपनी खूबियां है. व्यक्ति अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी का भी इस्तेमाल कर सकता है.
भारत क्यूआर से पॉश मशीन की जरूरत खत्म : भारत क्यूआर में पॉश मशीन रखने की जरूरत नहीं पड़ती है. इसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति अपने बैंक अकाउंट से सीधे दुकानदार या सेवा प्रदाता के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकता है. इसके लिए दुकानदार को पॉश मशीन रखने की जरूरत नहीं पड़ती और न ही उसके एवज में बैंक को प्रति ट्रांजेक्शन चार्ज देना पड़ता है. केवल भारत क्यूआर कोड का फोटो खींच कर और उसे स्कैन कर कोई भी व्यक्ति सीधे पैसा भेज सकता है.
40 करोड़ तक पहुंच चुकी है रुपे कार्डधारकों की संख्या
भीम और यूपीआई से सीधे अकाउंट में पैसा ट्रांसफर ई-वॉलेट की तुलना में भीम व यूपीआई का इस्तेमाल अधिक बेहतर है. इसमें केवल एक आईडी बनाना पड़ता है और सीधे आपके बैंक खाते से संबंधित व्यक्ति के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर हो जाता है. 57 बैंक अभी यूपीआई की सुविधा दे रहे हैं, जिसमें लगभग सभी बड़े पब्लिक और प्राइवेट बैंक शामिल है.
आम व्यक्ति हर दिन बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिये इसके माध्यम से 10 हजार रुपये, जबकि बुजुर्ग 20 हजार रुपये तक का ट्रांजेक्शन कर सकते हैं. देश में इस समय दो करोड़ लोग भीम अप्लीकेशन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
इसको बढ़ावा देने के लिए इन दिनों एक विशेष योजना अमल में लायी जा रही है. इसके अनुसार यदि कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति के भेजे गये लिंक पर भीम अप्लीकेशन को डाउनलोड करता है और उसका तीन बार इस्तेमाल करता है, तो भेजनेवाले के खाते में 25 रुपया ट्रांसफर हो जाता है. इसी तरह बिजली बिल, मेट्रो, रोड ट्रांसपोर्ट आदि के बिल भुगतान के लिए भारत बिल पे लांच किया गया है, जो काफी सुविधाजनक है.
रुपे भारत सरकार की ओर से जारी कार्ड है. मास्टर कार्ड और वीजा कार्ड की तुलना में आज रुपे कार्ड धारकों की संख्या देश में बहुत अधिक है. अब तक 80 करोड़ डेबिट कार्ड बंटे हैं, जिसमें 40 करोड़ केवल रुपे कार्ड हैं.
900 से ज्यादा बैंक रुपे कार्ड बांट रहे हैं. यह देश में सभी पीओएस और एटीएम पर मान्य है. इससे किसी स्टोर से ऑनलाइन शॉपिंग की जा सकती है. रुपे अपने कार्ड धारकों को फूड, ट्रैवेल, शॉपिंग और ज्वेलरी जैसी श्रेणी में 300 से भी अधिक आकर्षक ऑफर प्रदान कर रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement