पटना: एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान सोमवार को सीआइएसएफ ने एक व्यक्ति के पास से बड़ी संख्या में एक्सपायरी इंजेक्शन बरामद किये. घटना सुबह 12 बजे की है. सीआइएसफ को जांच के दौरान मिले इंजेक्शन से शंका हुई. इसकी सूचना आलाधिकारी को दी गयी.
अधिकारियों की पूछताछ में युवक ने अपने को भागलपुर के जयप्रकाश नारायण सदर अस्पताल में तैनात डॉक्टर अविनाश बताया. डॉक्टर को हिरासत में लेकर पुलिस उसे थाने ले आयी. पुलिस के अनुसार डॉक्टर वैशाली जिले का मूल निवासी है. वह कोकिला बेन अस्पताल में भरती अपने भाई अरविंद को देखने के लिए मुंबई जा रहा था. कैंसर पीड़ित भाई के लिए वह रेडअफ नामक इंजेक्शन की 261 फाइल ले जा रहा था. एयरपोर्ट परिसर में एक्सरे जांच के दौरान सीआइएसएफ ने चमड़े के बैग में उक्त इंजेक्शन बरामद किया.
दर्द निवारक के साथ नशीला है इंजेक्शन : पुलिस के अनुसार, डॉक्टर के पास से इंजेक्शन के साथ दो डिसपोजल सीरिंज भी थे. उक्त इंजेक्शन पर नॉट फॉर सेल का लेवल लगा हुआ है. जनवरी में ये एक्सपायर हो चुके थे. लेकिन हल्के दर्द के लिए कारगर था. साथ ही उक्त इंजेक्शन का उपयोग नशे के लिए भी किया जाता है. पुलिस ने डॉक्टर के संबंध में उनके मूल निवास स्थान व भागलपुर में पूछताछ की, जहां पर डॉक्टर के नशेड़ी होनी की जानकारी मिली.