पटना: चुनाव को देखते हुए एसएसपी के निर्देश पर शहर भर में चौकसी बढ़ गयी है. छापामारी अभियान तेज हो गया है. इसी क्रम में बोरिंग रोड से पुलिस ने चार हथियार बरामद किये, वहीं तारामंडल के निकट एक लाख की विदेशी शराब भी जब्त की.
रिवाल्व, सेमी राइफल, पिस्टल की बरामदगी : बोरिंग रोड स्थित यमुना अपार्टमेंट के समीप वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो रिवॉल्वर, एक पिस्टल व एक सेमी राइफल बरामद किये. पुलिस ने इस मामले मे चार लोगों को हिरासत में लिया है. इनकी पहचान सीवान निवासी प्रमुदन सिंह, राजापुर निवासी प्रमोद कुमार, सारंग निवासी राजेश कुमार सिंह व गर्दनीबाग के उमेश कुमार के रूप में हुई है.
सोमवार की रात साढ़े आठ बजे पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी. इसी दौरान यमुना अपार्टमेंट के समीप एक स्कॉर्पियो को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो वाहन चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी. पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन को पकड़ लिया. तलाशी के दौरान पुलिस ने प्रमुद्दन सिंह से रिवॉल्वर, प्रमोद कुमार से रिवाल्वर, राजेश कुमार से पिस्टल व उमेश कुमार के पास से सेमी राइफल बरामद किये. उक्त लोगों ने हथियार का लाइसेंस पुलिस को दिखाया, लेकिन चुनाव आयोग के निर्देश व धारा 144 लागू होने के कारण पुलिस ने उक्त हथियार को वाहन समेत जब्त कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष ईश्वर चंद विद्यासागर ने बताया कि धारा 144 के तहत हथियारों को जब्त कर लिया गया है.
पटना जंकशन में चला जांच अभियान : उधर, जंकशन परिसर में रेल डीएसपी अनंत कुमार राय के नेतृत्व में जीआरपी व आरपीएफ ने रविवार की रात 12 बजे से सोमवार की सुबह 5 बजे तक जांच अभियान चलाया. अभियान में प्लेटफॉर्म पर अवैध रूप से रह रहे लोग व अवैध वेंडरों पर कार्रवाई हुई. इस दौरान यात्रियों के सामान व टिकट की भी जांच हुई. महिला बोगी में यात्र कर रहे पुरुष से जुर्माना वसूला गया.
चेकिंग के दौरान धराया चोर : जांच अभियान के दौरान सूटकेस लेकर भाग रहा एक चोर फिरोज भी धराया. इसके अलावा कंकड़बाग, डाकबंगला चौराहा, इनकम टैक्स चौराहा, गर्दनीबाग, कोतवाली, राजीव नगर, शास्त्री नगर, पीरबहोर, पाटलिपुत्र आदि थाना क्षेत्रों में भी वाहनों की जांच की गयी.