Advertisement
पीएम का बिहार दौरा : कल रूट प्लान देख कर ही निकलें घर से बाहर
सुबह नौ बजे से पीएम के लौटने तक कारगिल चौक से पूरब अशोक राजपथ पर आने-जाने पर रहेगी रोक पटना : 14 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी पटना विवि के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. सुबह 10.40 बजे उनका विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा. वहां से सड़क मार्ग से […]
सुबह नौ बजे से पीएम के लौटने तक कारगिल चौक से पूरब अशोक राजपथ पर आने-जाने पर रहेगी रोक
पटना : 14 अक्तूबर को पीएम नरेंद्र मोदी पटना विवि के शताब्दी समारोह में भाग लेने के लिए आ रहे हैं. सुबह 10.40 बजे उनका विमान पटना एयरपोर्ट पर लैंड करेगा.
वहां से सड़क मार्ग से पटेल गोलंबर से राजेंद्र चौक, कपूर्री गोलंबर, इको पार्क, नवीन सचिवालय, हड़ताली मोड़, आयकर गोलंबर, डाकबंगला चौराहा, स्वामीनंदन तिराहा, जेपी गोलंबर, चिल्ड्रेन पार्क ,कारगिल चौक व अशोक राजपथ होते हुए साइंस कॉलेज जायेंगे.
इस दौरान उनकी सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए विशेष यातायात प्रबंध किये गये हैं. पीएम के आने के दो घंटे पहले से से उनके वापस लौटने तक ये सारे प्रतिबंध और विशेष व्यवस्था जारी रहेगी. घर से निकलने से पहले लोग इन्हें ध्यान से देख लें.
रूट चार्ट
– सुबह नौ बजे से वाहनों के अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से पूरब आने जाने पर रोक रहेगी. सिविल कोर्ट, पीएमसीएच, पटना विवि के कर्मियों व अधिकारियों, एंबुलेंस, शव वाहन, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियोंं को परिचय पत्र दिखा कर जाने की अनुमति होगी.
सामान्य गाड़ियां कारगिल चौक से दाहिने मुड़ कर बाकरगंज/ रामगुलाम चौक होते एक्जीबिशन से भट्टाचार्या चौराहा, नाला रोड की ओर अथवा एग्जीबिशन रोड फ्लाइओवर से पुरानी बाइपास जायेगी.
– गायघाट/पटना सिटी से अशोक राजपथ में जानेवाली गाड़ियां गांधी चौक से बांये मुड़कर निचली रोड होते हुए भिखना पहाड़ी, मछुआ टोली, बारी पथ की ओर जायेगी और रामगुलाम चौक होते हुए पुरानी बाइपास की ओर जायेगी.
– कारगिल चौक के चारों तरफ किसी भी प्रकार के गाड़ियों का पड़ाव वर्जित.
– पटना एयरपोर्ट से साइंस कॉलेज तक सुबह छह बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग वर्जित रहेगी .
– पीएम के विमान के लैंडिंग से 15 मिनट पूर्व प्रधानमंत्री के परिभ्रमण मार्ग पर जो भी गाड़ियां होंगी, उन्हें तात्काल अंदर के लेन में डायवर्ट कर दिया जायेगा .
– बोरिंग कैनाल रोड/बेली रोड क्रॉसिंग से बेली रोड पर आयकर गोलंबर/स्टेशन की ओर आने वाली गाड़ियों को बोरिंग रोड चौराहा से डायवर्ट किया जायेगा.
– दानापुर/सगुनामोड़ की ओर से बेली रोड में आने वाली गाड़ियों को राजवंशीनगर मोड़ से ही बायें पटेलनगर की ओर डायवर्ट किया जायेगा या सगुना मोड़ की ओर वापस किया जायेगा.
– आर ब्लॉक से आयकर गोलंबर की ओर अाने वाले वाहनों को अदालतगंज की ओर डायवर्ट कर दिया जायेगा.
डीएम ने अफसरों को दिये ये निर्देश
-पीएमसीएच एवं आईजीआईएमएस के अधीक्षक किसी भी आकस्मिकता की स्थिति के लिए आॅपरेशन थियेटर, आईसीयू पूर्ण रूप से तैयार रखें.
-मोकामा के कार्यक्रम के मद्देनजर मोकामा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आवश्यक व्यवस्थाएं करने के साथ-साथ बेगुसराय एवं बरौनी से भी समन्वय स्थापित करे.
-जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि मंच एवं टेंट आदि का निर्माण अपनी देख-रेख में करवाएं.
-कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग दोनों संभावित कार्यक्रम स्थल में पेयजल को पर्याप्त संख्या में टैंकर की व्यवस्था सुनिश्चित करायें.
-मीडिया ओबी वैन की पार्किंग एनआईटी रोड पर सुधा मिल्क पार्लर एवं गोलकपुर तीन मुहाना के बीच स्थल पर िकया जाएगा जबकि मीडिया एवं उनके वाहन का प्रवेश केमेस्ट्री गेट न 3 से होगा जो केमिस्ट्री विभाग के सामने स्थित पार्क में पार्क होगी.
पार्किंग व्यवस्था
– पटना कॉलेज पार्किंग -यहां पटना विवि के पूर्ववर्ती छात्र, प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग होगी.
– पटना विवि – आमंत्रित व चिह्नित वीवीआईपी जिन्हें मंच पर जाना है उनके गाड़ियों का प्रवेश होगा.
– सायंस कॉलेज केमेस्ट्री विभाग- वीआईपी व मीडिया के गाड़ियों की पार्किंग
– एससीईआरटी- पटना सिटी व गायघाट से आनेवालों वाहन की पार्किंग
– पटना एयरपोर्ट स्टेट हैंगर – पीएम, राज्यपाल, सीएम के कारकेड की पार्किंग
– पटना एयरपोर्ट पर बने पश्चिमी पार्किंग स्थल – अध्यक्ष, बिहार विधान सभा, सभापति, बिहार विधान परिषद, मंत्री व वरीय प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों की पार्किंग
कार्यक्रम में कहां से जायेंगे लोग
जिला प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में आये लोग कैसे
जाएं, इसको लेकर भी तैयारी पूरी कर ली है.
मंच पर रहने वाले वीवीआइपी साइंस कॉलेज मंच के पीछे उत्तर दिशा से प्रवेश करेंगे. इनके लिए गेट संख्या ए को सुरक्षित रखा गया है.
आमंत्रित अन्य अतिविशिष्ट लोग मैदान के पश्चिम मध्य गेट द्वारा संख्या सी से प्रवेश करेंगे. आमत्रित विशिष्ट मैदान के पश्चिम मध्य द्वार से गेट संख्या डीसे जायेंगे.
आमंत्रित शिक्षक, पूर्ववर्ती छात्र गेट संख्या चार से प्रवेश कर मैदान के दक्षिण पश्चिम द्वार काूलेज के मेन गेट के बगल से गेट संख्या ई से प्रवेश करेंगे.
आमंत्रित कर्मचारी व शिक्षकोत्तर कर्मी अशोक राज पथ दक्षिण प्रवेश द्वार गेट संख्या पांच से जायेंगे.
आमंत्रित छात्राएं रैन बसेरा के बगल से गेट संख्या 6 सेजायेंगे. आमंत्रित छात्र एनआइटी सड़क स्स्थित सुधा डेरी के अगल से गेट संख्या सात से जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement