Advertisement
पटना :दो घरों से चोरों ने पांच लाख की संपत्ति चुरायी
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी स्थित रविकांत के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि बंद घर से चोरों ने तीस हजार रुपये, सोने-चांदी के गहने, लैपटॉप व बरतन समेत अन्य सामान […]
पटना सिटी : आलमगंज थाना क्षेत्र के परशुराम कॉलोनी स्थित रविकांत के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ित ने पुलिस को दी जानकारी में बताया है कि बंद घर से चोरों ने तीस हजार रुपये, सोने-चांदी के गहने, लैपटॉप व बरतन समेत अन्य सामान उड़ा लिये.
पीड़ित की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है. पुलिस की मानें, तो सीसीटीवी कैमरे की मदद से मामले के उद्भेदन किया जायेगा. दूसरी ओर, खाजेकलां थाना क्षेत्र के नून के चौराहा मोगलपुरा निवासी संजय झा के बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने लगभग दो लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिये.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि पत्नी मायके गयी थी. घर बंद था, तभी चोरों ने घटना को अंजाम दिया. पीड़ित ने थाना में शिकायत दर्ज करायी है. इधर, शहर में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोगों में आक्रोश है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement