36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नयी दिल्ली : राजापुर-दीघा में बायो-रेमिडिएशन से नाले के पानी की होगी सफाई

नयी दिल्ली : नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र सरकार ने 700 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे और तीन नालियों के पानी की सफाई की जायेगी. इनA नालियों के सफाई को नयी तकनीक से करने को […]

नयी दिल्ली : नमामि गंगे योजना के तहत केंद्र सरकार ने 700 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी है. इस योजना के तहत बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल में चार सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाये जायेंगे और तीन नालियों के पानी की सफाई की जायेगी.
इनA नालियों के सफाई को नयी तकनीक से करने को मंजूरी दे दी गयी है. बिहार के भागलपुर में 268.62 करोड़ रुपये की लागत से 65 एमएलडी का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पीपीपी मॉडल पर बनाने का फैसला किया गया.
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद और बरगडिया में 213.62 करोड़ और पश्चिम बंगाल के बल्ली में 200.07 करोड़ करोड़ रुपये की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जायेगा. पटना के राजापुर, दीघा और हरिद्वार के लश्कर में बायो-रेमिडिएशन तकनीक से नाले के पानी की सफाई की जायेगी और इस पर 4.29 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है.
2018 तक गंगा को पूरी तरह स्वच्छ बनाने का लक्ष्य : नमामि गंगा के तहत गंगा नदी में प्रदूषण, सफाई की निगरानी के लिए 42.9 करोड़ के लागत से एक योजना की मंजूरी दी गयी. इस योजना के तहत पानी की गुणवत्ता, मौजूदा योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी और पर्यावरण नियमों की देखभाल की जा सकेगी.
गौरतलब है कि गंगा की सफाई के लिए नमामि गंगा योजना की शुरुआत की गयी है और इसके लिए 20 हजार करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. सरकार ने 2018 तक गंगा को पूरी तरह स्वच्छ बनाने का लक्ष्य रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें