Advertisement
पाटलिपुत्र-मुंबई एक्स के एसी कोच में गड़बड़ी, हुआ हंगामा
पटना. पाटलिपुत्र जंक्शन से मुंबई के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस दिन के साढ़े दस बजे रवाना होने के लिए प्लेटफाॅर्म पर खड़ी हई, ताकि निर्धारित समय 11:05 बजे रवाना हो सके. ट्रेन के यात्री सवार होने लगे. इस दौरान एसी कोच के यात्रियों ने एसी खराब होने की शिकायत करने लगे. […]
पटना. पाटलिपुत्र जंक्शन से मुंबई के लिए खुलने वाली ट्रेन संख्या 12142 पाटलिपुत्र-मुंबई एक्सप्रेस दिन के साढ़े दस बजे रवाना होने के लिए प्लेटफाॅर्म पर खड़ी हई, ताकि निर्धारित समय 11:05 बजे रवाना हो सके.
ट्रेन के यात्री सवार होने लगे. इस दौरान एसी कोच के यात्रियों ने एसी खराब होने की शिकायत करने लगे. फिर रेलवे प्रशासन ने एसी कोच को दानापुर भेजा गया, जहां से बदल कर पाटलिपुत्र स्टेशन लाया गया. इससे तीन घंटे ट्रेन विलंब हुई.
इससे ट्रेन के यात्रियों ने काफी हंगामा किया. यात्रियों की हंगामा को देखते हुए आरपीएफ व जीअारपी पहुंचे और यात्रियों को शांत कराया. गौरतलब है कि एसी कोच आने के बाद पाटलिपुत्र से तीन घंटे की देरी से दो बजे ट्रेन रवाना की गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement