पटना : रालोसपा की 15 अक्तूबर को आयोजित शिक्षा बचाओ संकल्प महासम्मेलन की तैयारी में एनआइटी छात्रों का समर्थन मिल रहा है. युवा लोक समता के मुख्य प्रवक्ता ई. अभिषेक झा के नेतृत्व में सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने महासम्मेलन की सफलता हेतु पटना व आसपास के क्षेत्रों में जनसंपर्क किया.
उन्होंने कहा कि एनआइटी पटना के भी छात्र इस रैली की सफलता के लिए लगे हुए हैं. सोशल मीडिया पर भी प्रचार किया जा रहा है. जनसंपर्क अभियान में अरविंद तिवारी, आशुतोष झा, अमित कुमार श्रवण, शुभम ओझा, श्रीकांत महतो, पवन यादव, छोटू यादव सहित अन्य लोग शामिल हुए. के निर्देशानुसार पूरे बिहार में तैयारी चल रही है.