Advertisement
पटना : अंगदान के लिए नहीं तैयार हुए धवल के पिता
पटना : सड़क हादसे में घायल धवल जायसवाल की मौत आईजीआईएमएस में हो गयी. ब्रेन डेड घोषित करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से आग्रह किया था कि वे युवक का कॉर्निया, किडनी व लिवर दान कर दें. लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए. नतीजा अस्पताल प्रशासन ने शव परिजनों को सौंप दिया. हालांकि, रात […]
पटना : सड़क हादसे में घायल धवल जायसवाल की मौत आईजीआईएमएस में हो गयी. ब्रेन डेड घोषित करने के बाद अस्पताल प्रशासन ने परिजनों से आग्रह किया था कि वे युवक का कॉर्निया, किडनी व लिवर दान कर दें. लेकिन परिजन तैयार नहीं हुए. नतीजा अस्पताल प्रशासन ने शव परिजनों को सौंप दिया.
हालांकि, रात 10 बजे तक परिजन तैयार हो गये थे, लेकिन देर रात वे मुकर गये. वहीं आईजीआईएमएस के चिकित्सा अधिकारी डॉ मनीष मंडल ने बताया कि मृतक के पिता अंगदान के लिए तैयार थे, लेकिन परिवार के कुछ अन्य सदस्य इससे सहमत नहीं हुए. उनका कहना था कि उनके परिवार में अंगदान करने की परंपरा नहीं रही है. परिवार की सहमति नहीं मिलने के बाद युवक का शव उनके परिजनों को सौंप दिया गया.
वह सुबह बेटे का शव लेकर अपने घर दुमका चले गये. गौरतलब है कि झारखंड दुमका के रहने वाले 24 साल के धवल सड़क हादसे में घायल हो गये थे, जिसके बाद आईजीआईएमएस में गुरुवार को लाया गया, जहां ब्रेन डेड घोषित के बाद अस्पताल प्रशासन ने अंगदान करने के लिए परिजनों से आग्रह किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement