Advertisement
पटना सिटी : सीमांकन के इंतजार में रुका हुआ है निर्माण
दस करोड़ की लागत से बनना है भवन पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान ही कंगन घाट के समीप में दस करोड़ की लागत से पंजाब भवन के निर्माण की योजना पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दी थी. इसके लिए बिहार सरकार को भवन निर्माण के लिए राशि का चेक भी […]
दस करोड़ की लागत से बनना है भवन
पटना सिटी : शताब्दी गुरुपर्व के दरम्यान ही कंगन घाट के समीप में दस करोड़ की लागत से पंजाब भवन के निर्माण की योजना पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने दी थी. इसके लिए बिहार सरकार को भवन निर्माण के लिए राशि का चेक भी सौंपा गया था, लेकिन अब तक चिह्नित जमीन का सीमांकन नहीं होने की स्थिति में प्रस्तावित पंजाब भवन के निर्माण का कार्य आरंभ नहीं हो पाया है.
हालांकि, विकास आयुक्त के यहां 21 अगस्त को गुरु महाराज के 350 वें प्रकाश पर्व के समापन व 351 वें के आयोजन की तैयारियों को लेकर जो बैठक हुई थी, उसमें जब यह मामला प्रकाश में आया, तो विकास आयुक्त ने जिला प्रशासन सारण को यह निर्देश दिया कि पंजाब भवन के निर्माण के लिए चिह्नित भूमि का सीमांकन करा दिया जाये ताकि निर्माण कार्य आरंभ हो सके. बताते चलें कि प्रस्तावित पंजाब भवन के निर्माण के लिए पंजाब से अधिकारियों का दल भी छह सितंबर, 2016 को आया था.
पर्यटन विभाग की ओर से कंगन घाट पर पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण कराया जा रहा है. हालांकि, बैठक में विकास आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश पर्यटन विभाग को दिया था कि विभाग की ओर से कंगन घाट पर पर्यटक सूचना केंद्र का निर्माण, कंगन घाट के सौंदर्यीकरण कार्य, कंगन घाट के पाथ वे के अंतिम छोर पर रेलिंग का निर्माण, मंगल तालाब में लेजर शो स्थल पर बैठने हेतु निर्मित गैलरी का विस्तार व गुरुद्वारा में डीलक्स टॉयलेट के निर्माण कार्य को पूर्ण कराये. इसके लिए विभाग को 30 नवंबर तक का समय दिया गया है.
इधर, कार सेवा वाले संतों के सहयोग से कंगन घाट पर गुरुद्वारा का निर्माण कार्य कराया जा रहा है. कार सेवा वाले संत बाबा हरवंश सिंह के अनुयायी बाबा गुरलोचन सिंह व बाबा वीरा सिंह की उपस्थिति में कंगन घाट पर गुरुद्वारा का निर्माण कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement