24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ के नुकसान का केंद्रीय टीम ने लिया जायजा

पटना: बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम के अधिकारी अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को आठ सदस्यीय केंद्रीय टीम तीन दलों में बंटकर पूर्णिया, मोतिहारी और दरभंगा पहुंची. इसके साथ प्रदेश के जल संसाधन, आपदा प्रबंधन, सड़क परिवहन, कृषि विभाग, […]

पटना: बिहार में बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए राज्य के अधिकारियों के साथ केंद्रीय टीम के अधिकारी अलग-अलग क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं. गुरुवार को आठ सदस्यीय केंद्रीय टीम तीन दलों में बंटकर पूर्णिया, मोतिहारी और दरभंगा पहुंची. इसके साथ प्रदेश के जल संसाधन, आपदा प्रबंधन, सड़क परिवहन, कृषि विभाग, पशु एवं मत्स्य संसाधन विभागों के आला अधिकारी भी शामिल हैं.

यह टीम बाढ़ प्रभावित 19 जिलों का दौरा कर शनिवार को वापस पटना लौटेगी. केंद्रीय टीम के अधिकारी केंद्र सरकार को रिपोर्ट सौंपेंगी. इस रिपोर्ट पर विचार-विमर्श के आधार पर ही इस बात का निर्णय होगा कि केंद्र से प्रदेश सरकार को कितनी केंद्रीय सहायता राशि मिलेगी. राज्य के दौरे पर जाने से पहले केंद्रीय टीम के अधिकारियों ने गुरुवार सुबह प्रदेश के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह से मुलाकात की. टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव मुकेश मित्तल करेंगे. टीम में डीआरडी के निदेशक डॉ विरेंद्र सिंह, वित्त मंत्रालय के उपनिदेशक आर बी कौल, सड़क ट्रांसपोर्ट और हाईवे मंत्रालय के रीजनल ऑफिसर राजेश कुमार, जल संसाधन मंत्रालय के अधीक्षण अभियंता अखिलेश कुमार झा, ग्रामीण विकास विभाग के उपनिदेशक राकेश कुमार, पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार एससी शर्मा, चारा कृषि विज्ञानी विजय ठाकरे शामिल हैं.

टीम को बताये आंकड़े
जिला-19, प्रखंड-187, पंचायत- 2371, गांव – 8394
जनसंख्या- 1 करोड़ 71 लाख 64 हजार
पीड़ित परिवार- 3818275, मौत- 514
मूसलधार बारिश (11-13 अगस्त)- 363.64 एमएम (किशनगंज में- 650 एमएम तीन दिनों में)
कुल राहत केंद्र -1358

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें