21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समारोह: पटना कॉलेज या एनआईटी में बनेंगे तीन हेलीपैड, सायंस से पटना कॉलेज के बीच बनेंगी टूटी सड़कें

पटना: सायंस कॉलेज से पटना कॉलेज के बीच विवि कैंपस की टूटी हुई सभी सड़कों का निर्माण कार्य एक दो दिन में प्रारंभ हो जायेगा. ये सड़क पिछले कई दशकों से यूं ही टूटे हुए थे. वहीं पटना कॉलेज में तीन हेलीपैड बनाया जायेगा. हालांकि एनआईटी भी ऑप्शन में है, लेकिन ज्यादा चांस पटना कॉलेज […]

पटना: सायंस कॉलेज से पटना कॉलेज के बीच विवि कैंपस की टूटी हुई सभी सड़कों का निर्माण कार्य एक दो दिन में प्रारंभ हो जायेगा. ये सड़क पिछले कई दशकों से यूं ही टूटे हुए थे. वहीं पटना कॉलेज में तीन हेलीपैड बनाया जायेगा. हालांकि एनआईटी भी ऑप्शन में है, लेकिन ज्यादा चांस पटना कॉलेज का ही लग रहा है, क्योंकि वहां का ग्राउंड थोड़ी बड़ा है.

पीयू के शताब्दी वर्ष समारोह में पीएम के शामिल होने को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन की पूरी टीम पटना विश्वविद्यालय में पहुंची हुई थी और उसने सायंस कॉलेज से लेकर पटना कॉलेज के बीच हर कोने का निरीक्षण किया. जिला प्रशासन में पीयू द्वारा दिये गये मिनट्स पर भी चर्चा हुई है. जिला प्रशासन के रिपोर्ट के आधार पर ही आगे का निर्णय पीएमओ ऑफिस के द्वारा लिया जायेगा. निरीक्षण करने वाली टीम में डीएम संजय अग्रवाल, एसएसपी मनु महाराज समेत कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.

तैयारियों को लेकर लगातार हो रहीं बैठकें
शताब्दी वर्ष की तैयारियों को लेकर पीयू में लगातार और हर दिन बैठकों का दौर जारी है. गुरुवार को भी इसको लेकर बैठक हुई. अधिकारी दिन रात तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. साफ-सफाई भी चल रही है. इन्विटेशन कार्ड को लेकर भी बैठक बुलायी गयी है. उसमें तय होगा कि कितने लोगों को आमंत्रण जायेगा. इसके लिए क्या क्या तैयारियां रहेंगी. हर किसी का काम सौंप दिया गया. शुक्रवार को भी सभी प्राचार्य व अधिकारियों की बैठक बुलायी गयी है. स्मारिका आदि को भी बेहतर निकालने के लिए काम चल रहा है. इसके लिए पुराने डॉक्यूमेंट्स को तलाशा जा रहा है, जिससे पीयू का गौरवशाली इतिहास को प्रस्तुत कर सके.
आज या कल एसपीजी की टीम भी करेगी निरीक्षण
केंद्रीय स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप की टीम भी छह या सात अक्तूबर को पीयू में आने वाली है, उसके बाद ही फाइनल होगा कि पीएम का पीयू तक आने का क्या रूट होगा. समय आदि भी उसके बाद ही दिया जायेगा. हालांकि अभी दो समय सं‌भावित है. या तो 11 से 12 के बीच या फिर 4 से 5 इसी दोनों में किसी समय पर पीएम पीयू में होंगे. वो करीब एक घंटे वहां रहेंगे. उनके आगमन से स्वागत तक में करीब 15-20 मिनट और बाकी के चालीस मिनट्स भाषण के लिए. लेकिन भाषण का समय पीएम के ऊपर भी निर्धारित करेगा कि वे कितना समय लेते हैं. वहीं, सीएम भी कार्यक्रम में बोलेंगे तो उस दौरान भी पीएम वहां मौजूद होंगे, इसलिए एक अनुमान के तहत अंदाजा यह भी लगाया जा रहा है कि वे पीयू में करीब दो से ढाई घंटे रह सकते हैं. हालांकि यह सब पीएमओ के द्वारा मिनट्स फाइनल होने के बाद ही तय होगा. इसको लेकर फिलहाल पीयू से लेकर जिला प्रशासन तक चर्चाओं का दौर चल रहा है.
जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण किया है. एसपीजी की टीम शुक्रवार या शनिवार को आयेगी. उसके बाद कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा फाइनल हो जायेगी. अभी हम युद्ध स्तर पर तैयारियों में लगे हैं. कार्यक्रम अच्छा हो इस पर सबका जोर है.
प्रो एनके झा, स्टूडेंट्स वेलफेयर डीन, पीयू

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें