Advertisement
बिहार : जहां महिला साक्षरता कम, वहां 18 से पहले शादियां ज्यादा
पटना : राज्य के जिन जिलों में महिला साक्षरता दर कम है, वहां 15 से 17 की उम्र वाली लड़कियों की शादी की दर ज्यादा है. लड़कियों की शादी की वैधानिक उम्र 18 साल है और लड़कों की 21 साल. राज्य के 10 जिलों में साक्षरता और शादी के बीच अंतरसंबंध की दिलचस्प बानगी जनगणना […]
पटना : राज्य के जिन जिलों में महिला साक्षरता दर कम है, वहां 15 से 17 की उम्र वाली लड़कियों की शादी की दर ज्यादा है. लड़कियों की शादी की वैधानिक उम्र 18 साल है और लड़कों की 21 साल. राज्य के 10 जिलों में साक्षरता और शादी के बीच अंतरसंबंध की दिलचस्प बानगी जनगणना के आंकड़े पेश करते हैं.
महिला साक्षरता और कम उम्र में विवाह: वैसे जिले, जहां महिलाओं की साक्षरता कम है, उन जिलों में कम उम्र में शादी की संख्या ज्यादा है. 10 जिले, जहां सबसे अधिक 15 से 17 वर्ष की लड़कियां विवाहित हैं, वहां की साक्षरता दर सीवान की तुलना में कम है. सीवान में लड़कियों की साक्षरता का प्रतिशत 60.35 है और 15 से 17 वर्ष की उम्र में विवाह का प्रतिशत मात्र छह है. वहीं, नवादा में सबसे अधिक 20.73 फीसदी लड़कियों की शादी 15 से 17 वर्ष की उम्र में हो जाती है. इसजिले में महिलाओं की साक्षरता दर मात्र 51.09 है. इससे पताचलता है कि जहां महिलाएं या लड़कियों के बीच शिक्षा का प्रसार कम है, वहीं कम उम्र में विवाह ज्यादा हो रहे हैं.
कम उम्र में शादी: शहर भी पीछे नहीं
जनगणना के आंकड़ों में कम उम्र में शादी के मामले शहरी और ग्रामीण दोनों जगह सामने आये हैं, लेकिन ग्रामीण इलाकों में ऐसी शादियों की संख्या ज्यादा है. ग्रामीण इलाकों में 15 से 17 वर्ष की 11.7 फीसदी लड़कियों की शादी हो जाती है. शहरी इलाकों में ऐसी लड़कियां 8.3 फीसदी हैं.
नवादा अव्वल, तो जमुई दूसरे नंबर पर
शादी की वैधानिक उम्र से पहले विवाहित लड़कियों की सबसे ज्यादा संख्या नवादा जिले में हैं. यहां 15 से 17 वर्ष की विवाहित लड़कियां 22 फीसदी हैं. इनमें विधवा, तलाकशुदा भी शामिल हैं. इस मामले में दूसरा नंबर जमुई जिले का है.
यहां ऐसी लड़कियों का प्रतिशत 20 है. कम उम्र में विवाहित लड़कियों की सबसे कम संख्या सीवान जिले में है. यहां मात्र छह फीसदी लड़कियों की शादी 15 से 17 वर्ष की उम्र में करने के तथ्य मिले.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement