पटना: करबिगहिया निवासी पूजा कुमारी के गायब नौ माह के बच्चे को अब तक बरामद नहीं किया जा सका है. मामले की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी जयंतकांत ने जक्कनपुर थानाध्यक्ष अजरुन लाल को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. निर्देश मिलते ही हरकत में आयी जक्कनपुर पुलिस ने आरोपित रेशमा खातून की खोजबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने उसके मोबाइल फोन पर बात करने का प्रयास किया, लेकिन उसका स्विच ऑफ मिला. अब उसके मोबाइल फोन और सिम कार्ड के संबंध में पुलिस जानकारी हासिल करने में लगी है.
मार्च की घटना
मालूम हो कि मार्च माह में रेशमा खातून नामक महिला पूजा के घर में चार दिनों तक नौकरानी का काम किया और पांचवें दिन मौका देख कर उसके नौ माह के बेटे को लेकर भाग गयी.
इसके बाद पूजा और उसके पति सुजीत ने महिला व बच्चे की काफी खोजबीन की, लेकिन जब उन्हें हर जगह से निराशा हाथ लगी, तो उन्होंने एसएसपी कार्यालय में पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगायी. इस संबंध में सिटी एसपी के कड़े निर्देश के बाद पुलिस लगातार रेड कर रही है.