24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्यारा सजा है तेरा द्वार भवानी, भक्तों की लगी है कतार भवानी

ट्रेन लुटेरों ने यात्री से एक लाख रुपये लूटे फतुहा : दानापुर रेल मंडल के फतुहा- बख्तियारपुर रेल खंड के बीच हरदासबीघा स्टेशन के पास रेल यात्री से एक लाख नकद लूट बदमाशों ने यात्री को हरदासबीघा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पीड़ित ने जख्मी स्थिति में फतुहा रेल थाना पहुंच कर […]

ट्रेन लुटेरों ने यात्री से एक लाख रुपये लूटे
फतुहा : दानापुर रेल मंडल के फतुहा- बख्तियारपुर रेल खंड के बीच हरदासबीघा स्टेशन के पास रेल यात्री से एक लाख नकद लूट बदमाशों ने यात्री को हरदासबीघा स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया. पीड़ित ने जख्मी स्थिति में फतुहा रेल थाना पहुंच कर घटना की जानकारी दी , लेकिन रेल पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानते हुए प्राथमिकी दर्ज नहीं की. इलाज के लिए रेल पुलिस ने यात्री पीएचसी में भर्ती करा दिया.
पीड़ित दो दिनों तक बख्तियारपुर और फतुहा रेल थाने का चक्कर लगाते रहा. बाद में रेल डीएसपी के हस्तक्षेप के बाद फतुहा रेल थाना में मामला दर्ज किया गया. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष पीके भारती ने बताया कि पटना के सब्जीबाग स्थित रोहित साड़ी केंद्र का मुंशी पटना सिटी का मालसलामी निवासी विपिन प्रसाद बख्तियारपुर से तगादा कर टाटा-पटना अप से से लौट रहा था.
इसी बीच हरदासबीघा के पास ट्रेन लुटेरे ने चैन पुलिंग कर दी. जब ट्रेन की गति कम हुई तो तीन- चार की संख्या में रहे अपराधियों ने विपिन को धक्का देकर ट्रेन से नीचे फेंक दिया और एक लाख की राशि लूट ली. इस मामले में डीएसपी के आदेश के बाद प्राथमिकी दर्ज कर रेल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें