Advertisement
दुर्घटना में बाइक सवार की गयी जान
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास एक बाइक डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के खंभे से जोरदार टक्कर खा गयी जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में मंसूरगंज के निवासी परमेश्वर साव का 40 वर्षीय बेटा आलोक कुमार एवं हाजीगंज के निवासी निशिकांत […]
पटना सिटी : अगमकुआं थाना क्षेत्र के छोटी पहाड़ी के पास एक बाइक डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के खंभे से जोरदार टक्कर खा गयी जिससे बाइक पर सवार दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घायलों में मंसूरगंज के निवासी परमेश्वर साव का 40 वर्षीय बेटा आलोक कुमार एवं हाजीगंज के निवासी निशिकांत शुक्ला का 25 वर्षीय बेटा मनीष कुमार को पुलिस ने एनएमसीएच मेें भर्ती कराया जहां इलाज के दौरान आलोक की मौत हो गयी.
आलोक सोमवार को राजीव नगर से तगादा वसूली करके लौट रहा था तभी छोेटी पहाड़ी के पास उसके बाइक का संतुलन बिगड़ गया जिससे बाइक डिवाइडर से टकराते हुए बिजली के खंभे से जा टकरायी. टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइक सवार बुरी तरह से जख्मी हो गये. पुलिस ने आलोक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. मनीष का इलाज एनएमसीएच में चल रहा है. दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंचे. उनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. एक-दूसरे को सांत्वना दे कर चुप करा रहे थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement