औरंगाबाद : बिहार के औरंगाबाद जिला की सिहुली पंचायत की महिला मुखिया ने अपने पति, ससुर और अन्य समर्थकों के साथ मिलकर आज दोपहर रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अनिल कुमार के कार्यालय में घुसकर उनकी पिटाई कर दी. रफीगंज थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने बताया कि घायल बीडीओ को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
उन्होंने बताया कि रफीगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी कार्यालय पहुंची सिहुली पंचायत की मुखिया प्रमिला देवी का इंदिरा आवास की सूची को लेकर हुए विवाद के दौरान उन्होंने अपने पति शैलेश कुमार और ससुर सहित तीन अन्य अज्ञात लोगों के साथ बीडीओ अनिल कुमार की पिटाई कर दी. हरेंद्र ने बताया कि इस घटना के बाद मुखिया सहित बीडीओ के साथ मारपीट करने वाले अन्य आरोपी फरार हैं. इस मामले में बीडीओ द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मुखिया सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.