Advertisement
फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी पाने की कोशिश, धराये
डीएम से अनुकंपा पर नौकरी लेने की कोशिश कर रहे थे तीन छात्र पटना : डीएम एसके अग्रवाल के यहां अनुकंपा पर चौकीदार की नौकरी लेने की कोशिश करनेवाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. संतोष कुमार, जगजीवन पासवान व मुन्ना कुमार फर्जी शिक्षा बोर्ड के प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने की कोशिश […]
डीएम से अनुकंपा पर नौकरी लेने की कोशिश कर रहे थे तीन छात्र
पटना : डीएम एसके अग्रवाल के यहां अनुकंपा पर चौकीदार की नौकरी लेने की कोशिश करनेवाले तीन छात्रों को गिरफ्तार किया गया है. संतोष कुमार, जगजीवन पासवान व मुन्ना कुमार फर्जी शिक्षा बोर्ड के प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी पाने की कोशिश कर रहे थे. यह मामला जिलाधिकारी को चौकीदार की अनुकंपा की नियुक्ति के दौरान प्रकाश में आया है.
उन्होंने कहा कि राजधानी में चल रहे फर्जी शिक्षा बोर्ड जिनकी मान्यता बिहार में नहीं है, उस बोर्ड का प्रमाणपत्र नौकरी के लिये प्रस्तुत किया गया था. आवेदक ने बताया कि वह दिल्ली में रह कर पढ़ाई कर रहा था और जब आवेदक से पूछा गया कि स्कूल कहां था, तो उसने कहा कि दिल्ली में ताजमहल के पास था.
जांच के दौरान आवेदकों ने स्वीकार किया कि तीन से पांच हजार रुपये में प्रमाणपत्र को खरीदा है. डीएम की ओर से प्रमाणपत्र में दिये गये स्थानीय पते पर टीम भेज कर जांच करायी गयी, तो वहां कोई कार्यालय नहीं पाया गया.
इसके बाद जिलाधिकारी ने पुलिस को रैकेट का उद्भेदन करने के लिये तुरंत स्थल पर जाने का निर्देश दिया और उसके बाद वरीय पुलिस अधीक्षक से अनुरोध किया गया कि इस संबंध में गहन तहकीकात करें, ताकि इस रैकेट का पर्दाफाश हो सके. जिलाधिकारी ने तीनों छात्रों व तीनों बोर्ड पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है. सभी अनुमंडल पदाधिकारी व प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि ऐसे मामलों पर निकटतम निगरानी रखे. सभी स्तर पर बहाली अादि मे प्रमाणपत्रों की गहनता से जांच किया जाये. जिलाधिकारी ने बताया कि फर्जी प्रमाणपत्र से जहां एक ओर अयोग्य व्यक्ति गलत लाभ ले सकते हैं. वहीं, दूसरी ओर योग्य अभ्यर्थी को नुकसान उठाना पड़ता है.
डीएम ने स्पष्ट किया है कि ऐसे मामलों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा. फर्जी प्रमाणपत्र के मामलों के जड़ तक पहुंच कर इसमें जुड़े सभी असामाजिक तत्वों को कानून की गिरफ्त में लाने के लिये वरीय पुलिस अधीक्षक को त्वरित कार्रवाई करने को डीएम ने अनुरोध किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement