फुलवारीशरीफ : शुक्रवार कि शाम फुलवारीशरीफ थाना से रोशनदान के सहारे कैदी के फरार हो जाने से थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. फरार होने से पूर्व कैदी ने हाजत में ही पैजामे की डोरी से फंदा बना आत्महत्या का प्रयास भी किया था. इसके बाद ही पुलिस ने उसे हाजत के बगल में […]
फुलवारीशरीफ : शुक्रवार कि शाम फुलवारीशरीफ थाना से रोशनदान के सहारे कैदी के फरार हो जाने से थाने के पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. फरार होने से पूर्व कैदी ने हाजत में ही पैजामे की डोरी से फंदा बना आत्महत्या का प्रयास भी किया था. इसके बाद ही पुलिस ने उसे हाजत के बगल में मुंशी के कक्ष में कैद कर दिया था. फरार हुआ कैदी कुरकुरी निवासी अनिकेत कुमार उर्फ आशीष की तलाश में पुलिस टीम जुट गयी है. ब्रहमपुर के राजीव कुमार की खाद दुकान में चोरी करते हुए रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद उसे लोगों ने पिटाई के बाद पुलिस को सौंपा था. पुलिस की लापरवाही की जांच करने डीएसपी रमाकांत प्रसाद थाना पहुंचे.
इससे पहले भी फुलवारीशरीफ थाने से कई कैदी फरार हो चुके हैं.
अनिकेत ने पहले हाजत में ही पैजामे की डोरी से फंदा बना आत्महत्या का प्रयास किया था, जिसे देखने के बाद ही पुलिस ने उसे हाजत के बगल में मुंशी के कक्ष में कैद कर दिया था. इसके बाद थाने का मुंशी डीएसपी कार्यालय किसी काम से चला गया. इसी दौरान कैदी अनिकेत पहले फाईलों के बंडल फिर छज्जा और उसके बाद रोशनदान के सहारे फरार हो गया. मुंशी कक्ष का रोशनदान थाने की छत पर खुलता है. डीएसपी रामकांत प्रसाद ने बताया कि हाजत में कैदी ने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया था. मुंशी कक्ष के रौशनदान से कैदी भागने में सफल हो गया . उन्होंने कहा कि जांच के बाद दोषी के खिलाफ कार्रवाई होगी.