हालांकि इसपर अभी अंतिम रूप से फैसला आना बाकी है, लेकिन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के फैसल पर सप्ताह भर में मुहर लग जाने की उम्मीद है. अभी तत्काल रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पर पीयू ने फिलहाल ब्रेक लगा िदया है. सभी डिपार्टमेंट को इसकी जानकारी दे दी गयी है. गौरतलब है कि पीयू ने पिछले एक साल से एडमिशन प्रक्रिया ऑनलाइन की थी. ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के दूसरे साल में सुधार की दिशा में कदम उठाते हुए, पीयू इस बार रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को भी ऑनलाइन करने का कदम उठाया है. पीयू प्रशासन के अनुसार पीजी और यूजी को रजिस्ट्रेशन नंबर किस प्रकार दिया जायेगा, उसका अध्ययन हो रहा है.
Advertisement
पीयू में अब ऑनलाइन होगा रजिस्ट्रेशन
पटना: पटना यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के बाद अब रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन किया जाएगा. पीयू प्रशासन ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. अब इसी सत्र (2017-18) से पीयू में रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. इसकी तैयारी पीयू प्रशासन द्वारा किया जा रहा है. हालांकि इसपर अभी अंतिम रूप […]
पटना: पटना यूनिवर्सिटी में ऑनलाइन एडमिशन प्रक्रिया के बाद अब रजिस्ट्रेशन भी ऑनलाइन किया जाएगा. पीयू प्रशासन ने ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है. अब इसी सत्र (2017-18) से पीयू में रजिस्ट्रेशन की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी. इसकी तैयारी पीयू प्रशासन द्वारा किया जा रहा है.
पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम दिसंबर में
नये सत्र में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स का अब रजिस्ट्रेशन होने वाला है. ऐसे में इस प्रक्रिया में पहले पीयू पीजी में एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, क्योंकि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर का एग्जाम दिसंबर में होने वाला है. पीजी
स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन समाप्त होने के बाद अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन होगा. स्टूडेंट्स को रजिस्ट्रेशन शुल्क भी ऑनलाइन जमा करना होगा.
तीन माह के अंदर कराना होता था रजिस्ट्रेशन
पीयू में एडमिशन लेने वाले नये स्टूडेंट्स को एडमिशन के तीन माह के अंदर रजिस्ट्रेशन कराना होता था. रजिस्ट्रेशन की डेट खत्म होने पर उन्हें लेट फाइन भी देना होता था. पर अब ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होने से स्टूडेंट्स को इससे राहत मिलेगी. क्योंकि अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन में लेट हो सकता है. कारण यह है कि अंडर ग्रेजुएट छात्रों का एग्जाम अगले साल होने वाला है. वहीं पीजी का एग्जाम दिसंबर से ही शुरू हो जायेगा. रजिस्ट्रेशन के बाद ही स्टूडेंट्स पीयू में इनरॉल होते हैं. रजिस्ट्रेशन नंबर जारी होने के बाद ही स्टूडेंट्स एग्जाम फॉर्म भी भर सकते हैं. बिना रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरे किये वह कोई काम नहीं कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद ही वह पीयू के स्टूडेंट्स कहलाते हैं.
पीयू में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन को लेकर काम जारी है़ हालांकि अभी तक फाइनल निर्णय नहीं लिया गया है, लेकिन स्टूडेंट्स को सुविधा का ख्याल रखा जाएगा और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को ऑनलाइन किया जाएगा़ दो दिनों में इसका निर्णय हो जायेगा. लेकिन पहले पीजी वाले स्टूडेंट्स को मौका मिलेगा.
प्रो एनके झा, डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर,पीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement