Advertisement
BIHAR : पांच साल में गंगा पर बनेंगे 10 नये पुल, घटेंगी दूरियां : नंदकिशोर यादव
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आधारभूत रचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. राज्य के किसी सुदूर क्षेत्र से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने पर काम कियाजा रहा है. उनसे हमारे संवाददाता प्रमोद झा ने विस्तृत […]
पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव बुधवार को प्रभात खबर कार्यालय पहुंचे मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार आधारभूत रचनाओं के विकास पर विशेष ध्यान दे रही है. राज्य के किसी सुदूर क्षेत्र से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने पर काम कियाजा रहा है. उनसे हमारे संवाददाता प्रमोद झा ने विस्तृत बातचीत की.
पटना : बुधवार को प्रभात खबर के पटना कार्यालय पहुंचे पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि किसी देश या प्रदेश के विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं का विकास अति आवश्यक है. इन चीजों को ध्यान में रखते हुए राज्य में सड़कों व पुल के निर्माण को लेकर सरकार विशेष ध्यान दे रही है.
उन्होंने कहा कि राज्य के किसी सुदूर क्षेत्र से पांच घंटे में पटना पहुंचने के लक्ष्य को पूरा करने पर गंभीरता से काम किया जा रहा है. मंत्री ने बताया कि गंगा नदी राज्य को दो भागों में बांटती है. अगले पांच साल में गंगा नदी पर दस नये पुलों का निर्माण होगा. गंगा नदी पर नये पुल का निर्माण होने से न केवल दूरियां घटेंगी,बल्कि सुविधा भी बढ़ेगी. इन पुलों का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित विशेष पैकेज के अलावा राज्य सरकार अपने संसाधन से कर रही है.
गंगा नदी में बक्सर में अगले माह में पुल का निर्माण शुरू होगा. मोकामा में चार माह में छह लेन पुल निर्माण की प्रक्रिया शुरू होगी. पटना में गांधी सेतु के समानांतर फोर लेन पुल निर्माण की स्वीकृति मिल गयी है. यह प्रधानमंत्री के विशेष पैकेज का हिस्सा है. उन्होंने कहा कि दीघा-सोनपुर पुल के समानांतर पुल का निर्माण होना है.
ताजपुर-बख्तियारपुर, कच्ची दरगाह-बिदुपुर छह लेन पुल, सुल्तानगंज-अगुवानी घाट पुल का निर्माण हो रहा है. भागलपुर में विक्रमशिला पुल के समानांतर एक नये पुल का निर्माण राज्य सरकार करायेगी. मुंगेर रेल सह सड़क पुल का एप्रोच रोड तैयार कर उसे चालू किया जाना है. बिहार व झारखंड के बीच मनिहारी से साहेबगंज पुल का निर्माण होना है. मंत्री ने बताया कि पुलों का निर्माण होने से समय की बचत होने के साथ लोगों को सुविधा मिलेगी.
प्रभात खबर से विशेष बातचित में नंद किशोर यादव ने इन भावी योजनाओं का भी खोला पिटारा
पटना कार्यालय आये पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव विशेष योजना पर काम 1300 किलोमीटर स्टेट हाइवे बनाये जायेंगे टू लेन
राज्य में नेशनल हाइवे, सड़क व पुल निर्माण को लेकर 54 हजार सात सौ करोड़ की योजना पर काम हो रहा है. कुछ योजनाओं पर अभी काम शुरू करना है.
पटना : प्रभात खबर के पटना कार्यालय आये पथ निर्माण मंत्री नंद किशोर यादव ने बताया कि राज्य में 2005 में एनडीए सरकार बनने के बाद सड़कों के निर्माण में तेजी आयी. इससे पहले यह पता नहीं चलता था कि सड़क में गड्ढे हैं या फिर गड्ढे में सड़क. राज्य के विकास के लिए आधारभूत संरचनाओं में सड़क व पुल-पुलिया के निर्माण पर ध्यान दिया गया.
नतीजा आज छह घंटे में राज्य के किसी सुदूर इलाके से पटना पहुंचना संभव हो पाया है. अब पांच घंटे में पहुंचने के लक्ष्य पर काम हो रहा है. बढ़ती आबादी व हैवी ट्रैफिक को लेकर 2035 रोड विजन तैयार हुआ है. प्रखंड से अनुमंडल, अनुमंडल से जिला व जिला से राजधानी को कनेक्टिविटी देने के लिए सड़कों का विस्तार हो रहा है.
मंत्री ने कहा कि राज्य के बचे हुए 1300 किलोमीटर स्टेट हाइवे टू लेन यानी सात मीटर चौड़ा बनाये जायेंगे. अभी यह सड़क साढ़े तीन या फिर साढ़े पांच मीटर चौड़ी है. चरणबद्ध तरीके से इन सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर डीपीआर तैयार होगा. राज्य में 4917 किमी एनएच, चार हजार किलोमीटर स्टेट हाइवे व 11 हजार किलोमीटर जिला सड़कें है.
तीन चरणों में काम
राज्य में दुर्घटना हाेनेवाले स्थलों यानी ब्लैक स्पॉट को दूर करने का काम कई चरणों में होना है. शॉर्ट टर्म में रोड साइन, स्पीड ब्रेकर, बैरियर, चौड़ीकरण, चमकनेवाले चिह्नों से लोगों को सतर्क किया जा रहा है. वहीं मीडियम व लॉंग टर्म में अंडरपास, बाइपास, फ्लाइओवर, आरओबी बनाने की योजना है.
मेंटेनेंस पॉलिसी पर ले रहे सुझाव
पीआरएमसी के तहत नौ हजार किलोमीटर सड़क का मेंटेनेंस हो रहा है. रोड एंबुलेंस से भी सड़क के गड्ढे को भरने का काम होता है. पॉलिसी को लेकर अभियंताओं, कांट्रैक्टरों व अन्य लोगों से सुझाव लिये जा रहे हैं ताकि अगली पॉलिसी बेहतर बन सके.
रिंग रोड से पटना को दोहरा लाभ
पटना के आसपास रिंग रोड के बनने से दोहरा लाभ होगा. फोर लेन रिंग रोड का निर्माण बिहटा से दनियावां, फतुहा, कच्ची दरगाह-बिदुपुर, हाजीपुर, सोनपुर, दीघा होते हुए बिहटा तक होगा. इससे जो पटना नहीं आकर बाहर से अन्य जगहों पर जाना चाहेंगे उन्हें रास्ता मिलेगा. इसके लिए बिहटा-सरमेरा रोड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement