पटना. पूर्व मध्य रेल का 59 वां रेल सप्ताह समारोह का आयोजन शुक्रवार को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में होगा. इसमें जीएम मधुरेश कुमार कई रेलकर्मियों को व्यक्तिगत, सामूहिक पुरस्कार देने के साथ ही विभागों व मंडलों को दक्षता शील्ड भी प्रदान करेंगे.
समारोह में मुख्यालय तथा पांचों मंडलों से आये उच्चाधिकारी, रेलकर्मी एवं महिला कल्याण संगठन की सदस्याएं भी उपस्थित रहेंगी.
इस संबंध में जीएम मधुरेश कुमार ने बताया कि 10 से 16 अप्रैल तक रेल सप्ताह समारोह चलेगा. इस दौरान ए-वन श्रेणी के सभी स्टेशनों के साथ-साथ गोमो, सिंगरौली, आरा, किऊल, मोकामा, राजेंद्र नगर टर्मिनल, सासाराम, बरौनी, मधुबनी, मोतिहारी, रक्सौल एवं सहरसा स्टेशनों पर भारतीय रेल से संबंधित फोटो प्रदर्शनी लगायी जायेगी.