27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरक्षण विरोधी ताकतों को बढ़ावा दे रही सरकार : मोर्चा

लोक न्याय मोर्चा का राज्यस्तरीय कंवेंशन आयोजित पटना : लोक न्याय मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को आइएमए हॉल में राज्य स्तरीय कंवेंशन का आयोजन किया गया. इसका विषय ‘आरक्षण बचाओ, लोकतंत्र बचाओ एवं वंचित सत्ता पर कैसे काबिज हों’ था. कंवेंशन में वक्ताओं ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा के नाम पर केंद्र में […]

लोक न्याय मोर्चा का राज्यस्तरीय कंवेंशन आयोजित
पटना : लोक न्याय मोर्चा के तत्वावधान में मंगलवार को आइएमए हॉल में राज्य स्तरीय कंवेंशन का आयोजन किया गया. इसका विषय ‘आरक्षण बचाओ, लोकतंत्र बचाओ एवं वंचित सत्ता पर कैसे काबिज हों’ था. कंवेंशन में वक्ताओं ने कहा कि पिछड़ा व अतिपिछड़ा के नाम पर केंद्र में भाजपा की सरकार आयी. इसी तरह आरक्षण बचाओ, संप्रदायिकता भगाओ के नाम पर राज्य में गठबंधन की सरकार आयी.
अब यह सरकार आरक्षण विरोधी ताकतों को बढ़ावा देकर वंचितों को दबा रही है. ऐसे में वंचित तबके के लोगों को एकजुट होकर सत्ता पर काबिज होने की जरूरत है.
कंवेंशन में शशि भूषण, ई हरिकेश्वर, बसंत कुमार चौधरी, प्रो हबीबुल्लाह अंसार, डॉ विनोद यादव, प्रो एकेपी यादव, दिव्य प्रकाश मंडल, कार्तिक प्रसाद, जयप्रकाश मंडल, फरसानी राम, लाल बाबू पासवान, प्रमोद सिंह मालाकार, रामधनी भारती, मणि लाल, प्रदीप पासवान, धीरेंद्र निषाद, ओम प्रकाश चंद्रवंशी, नूर हसन आजाद, मो जफर इमाम, शांतनु पासवान व मिथिलेश यादव ने अपने विचार रखे. कंवेंशन में वंचित समाज मोर्चा के प्रो किशोरी दास, आरक्षण बचाओ संविधान बचाओ मोर्चा के गजेंद्र माझी व विसुनदेव मोची, वंचित मुस्लिम जमात के उस्मान हलाल खोर, बिहार निषाद संघ के अवध कुमार चौधरी, अति पिछड़ा समन्वय समिति के सत्येंद्र कुमार सिंह, सत्यनारायण शर्मा, आम लोक यूनाइटेड बिहार के बसंत कुमार चौधरी व चंद्रा शर्मा शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें