Advertisement
पटना : छह जगहों पर जमा 31,246 घनमीटर बालू बरामद
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज मसौढ़ी : एसडीओ संजय कुमार ने अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर उसका कारोबार करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बीते दो दिनों के भीतर आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी कर 31,246 घनमीटर बालू बरामद किया है. इस संबंध में जिला उत्खनन पदाधिकारी मनोज अम्बष्ठ ने आधा दर्जन अज्ञात […]
अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मसौढ़ी : एसडीओ संजय कुमार ने अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर उसका कारोबार करनेवालों के खिलाफ अभियान चलाते हुए बीते दो दिनों के भीतर आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी कर 31,246 घनमीटर बालू बरामद किया है.
इस संबंध में जिला उत्खनन पदाधिकारी मनोज अम्बष्ठ ने आधा दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ धनरूआ थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. एसडीओ ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि धनरूआ थाना क्षेत्र में अवैध कारोबारी अवैध रूप से बालू का उत्खनन कर उसे बेचने के लिए गुप्त जगहों पर बालू संग्रह कर रखे हुए हैं.
उन्होंने कार्रवाई करते हुए रामरूप प्रसाद महाविद्यालय, भेड़गावां के पास से 19,254 घनमीटर, चनाकी मोड़, कोल्हाचक, ईंट भट्ठा के पास से 2050 घनमीटर, पभेड़ी मोड़ के पास से 4704 घनमीटर, पभेड़ी मोड़ कॉलोनी के पास से 1992 घनमीटर, रेडबीगहा मठियापर के पास से 960 घनमीटर व रेडबीगहा छिलकापर के पास से 2280 घनमीटर बालू बरामद किया.
इस छापेमारी में धनरूआ के बीडीओ रामजी पासवान व कनीय अभियंता मुकेश कुमार भी शामिल थे. बाद में जिला उत्खनन पदाधिकारी मनोज अम्बष्ठ ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के आलोक में अवैध कारोबारियों की पहचान की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement