Advertisement
मुजफ्फरपुर/फतुहा : पांच करोड़ की गायब चीनी के मामले में कार्रवाई
अंडी गोला, पुरानी बाजार में छापेमारी मुजफ्फरपुर/फतुहा : पांच करोड़ की चीनी गायब करने के आरोपित मां तारा एजेंसी के संचालक राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को पटना के फतुहा पुलिस ने शहर में अंडी गोला, पुरानी बाजार समेत आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित मौके […]
अंडी गोला, पुरानी बाजार में छापेमारी
मुजफ्फरपुर/फतुहा : पांच करोड़ की चीनी गायब करने के आरोपित मां तारा एजेंसी के संचालक राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी को लेकर सोमवार को पटना के फतुहा पुलिस ने शहर में अंडी गोला, पुरानी बाजार समेत आधा दर्जन जगहों पर छापेमारी की.
हालांकि, छापेमारी की भनक लगते ही आरोपित मौके से भाग निकले. फतुहा थानेदार मो. नसीम अहमद देर शाम तक पुलिस बल के साथ शहर में ही कैंप कर रहे थे, लेकिन आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हो पायी. नॉर्थ इंड फूड मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के बिहार हेड विवेक लिल्हा ने बताया कि कंपनी की चीनी का फतुहा में रैक प्वाइंट है. गत 30 अगस्त को कंपनी का 52,560 बैग चीनी रामपुर जंक्शन से फतुहा आयी थी.
माल अनलोड करने के बाद 163 ट्रक चीनी लोड कर फतुहा रैक प्वाइंट से कंपनी के गोदाम के लिए चले थे. इनमें 85 ट्रक ही गोदाम पहुंचे. 78 ट्रक रास्ते से ही गायब हो गये, जो मुजफ्फरपुर की मां तारा एजेंसी के संचालक राजेश अग्रवाल के लिए मंगाया गया था. देर शाम तक माल गोदाम में नहीं पहुंचा, तो खोजबीन करने पर पता चला कि गायब सभी ट्रक को राजेश अग्रवाल बिना कंपनी को सूचना दिये लेकर चला गया है. इसमें कंपनी का एक कर्मचारी जयपाल की भी संलिप्तता बतायी गयी थी.
फतुहा थानेदार मो. नसीम अहमद ने बताया कि आरोपित काफी शातिर है. नगर पुलिस की सहायता से उसके ठिकानों का पता किया जा रहा है. जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement